Satna News: चोरी के आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, 5 माह से चल रहा था फरार, गहने बरामद

चोरी के आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार, 5 माह से चल रहा था फरार, गहने बरामद
  • चोरी के आरोपी को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार
  • 5 माह से चल रहा था फरार, गहने बरामद

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत दक्षिणी पतेरी के एक घर से मार्च 2025 में अज्ञात बदमाशों ने नकदी समेत सोने-चांदी के गहने पार कर दिए थे, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ज्वेलरी के साथ कैश बरामद किया गया था। तब पूछताछ में आरोपियों ने कुछ गहने दूर के परिचित बबलू कुशवाहा पुत्र शिवकुमार कुशवाहा 22 वर्ष, निवासी सिंहपुर, को देने का खुलासा किया था, लेकिन उक्त आरोपी गांव में नहीं मिला, तभी से उसकी खोजबीन चल रही थी। अंतत: 5 महीने बाद मुखबिर के जरिए आरोपी बबलू की लोकेशन इंदौर में मिली, जिस पर एक टीम को रवाना कर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया और सतना लाकर पूछताछ के बाद सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए। आरोपी को गुरुवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ऑटो से लाए, फिर पैदल ले गए अस्पताल ---

आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश मिला, मगर पुलिस वाहन उपलब्ध नहीं था। ऐसे में दो पुलिसकर्मी ऑटो से आरोपी बबलू को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए, जिसने उन्हें गर्ल्स कॉलेज के पास उतार दिया। ऐसे में दोनों पुलिसकर्मी आरोपी को पैदल ही हॉस्पिटल तक ले गए और मेडिकल चेकअप के बाद दूसरे ऑटो से थाने लौटे। ऐसी स्थिति सिविल लाइन में ही नहीं जिले के कई थानों में बनी हुई है।

Created On :   15 Aug 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story