Satna News: सुसाइड नोट लिखकर युवक फांसी पर झूला

सुसाइड नोट लिखकर युवक फांसी पर झूला
  • बुधवार की सुबह जब यह बात परिजनों को पता चली तो उनके होश उड़ गए।
  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ करते हुए कमरे की तलाशी ली

Satna News: उचेहरा नगर के वार्ड क्रमांक-10 में एक युवक ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि अभिषेक पुत्र राजू प्रसाद 25 वर्ष, ने मंगलवार की देर रात को घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया।

बुधवार की सुबह जब यह बात परिजनों को पता चली तो उनके होश उड़ गए। तुरंत ही यह खबर थाने में दी गई, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ करते हुए कमरे की तलाशी ली, तो मृतक के पास एक सुसाइड नोट बरामद हो गया।

उक्त पत्र में युवक ने लिखा कि वह अपने माता-पिता, भाई और बहन की सेवा करने में खुद को असमर्थ है, इसलिए जान दे रहा है। पुलिस ने पत्र को जब्त कर लिया, जिसका परीक्षण विशेषज्ञ से कराया जाएगा, तो वहीं शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।

Created On :   21 Aug 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story