- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 6 माह से लापता नाबालिग को झांसी से...
Satna News: 6 माह से लापता नाबालिग को झांसी से खोज लाई पुलिस, अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी भी गिरफ्तार

- 6 माह से लापता नाबालिग को झांसी से खोज लाई पुलिस
- अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी भी गिरफ्तार
Satna News: रामनगर पुलिस ने 6 माह पहले गायब हुई नाबालिग को खोज निकालने के साथ अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि बीते 19 फरवरी को एक किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर खोजबीन प्रारंभ की गई, मगर कई महीनों तक कुछ पता नहीं चला। हाल ही में नए सिरे से पड़ताल शुरू कर साइबर सेल की मदद से सुराग जुटाकर उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अंतर्गत साकिन गांव से खोज निकाला गया, तो उसे अगवा कर बंधक बनाने के आरोपी मूलचंद्र पुत्र हरिशंकर जाटव 22 वर्ष, निवासी बरयापुर जिला छतरपुर, को भी पकड़ लिया गया।
बयान के बाद बढ़ाई गई धारा ---
वापस रामनगर लाकर कोर्ट में नाबालिग के बयान कराए गए, जिसमें उसने आरोपी मूलचंद्र के द्वारा दोस्ती कर शादी का वादा कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दैहिक शोषण करने का खुलासा किया। आरोपी ने उसे झांसी में एक परिचित के यहां बंधक बनाकर रखा। इस बयान पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में इजाफा कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मेडिकल जांच में पीडि़ता के गर्भवती होने की बात भी सामने आई है।
Created On :   20 Aug 2025 6:12 PM IST