Panna News: आस्था पर बैरिकेड, श्री जुगल किशोर मंदिर में परिक्रमा बाधित, कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने जताया कडा विरोध

आस्था पर बैरिकेड, श्री जुगल किशोर मंदिर में परिक्रमा बाधित, कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने जताया कडा विरोध
  • आस्था पर बैरिकेड, श्री जुगल किशोर मंदिर में परिक्रमा बाधित
  • कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने जताया कडा विरोध

Panna News: नगर का ऐतिहासिक व जन-जन की आस्था का केंद्र श्री जुगल किशोर मंदिर जिला प्रशासन की मनमानी का शिकार हो गया है। मंदिर के अंदर प्रशासन द्वारा लगाए गए स्थाई स्टील बैरिकेड्स से श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी परम्परायें बाधित हो गई हैं। न तो भक्त भगवान की परिक्रमा कर पा रहे हैं और न ही सीधे तौर पर प्रसाद अर्पित कर पा रहे हैं। यहां तक कि दर्शन के लिए भी भक्तों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पडा। इस पर कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित ने कडी आपत्ति जताते हुए कहा आस्था पर बैरिकेड बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर परिसर खाली पडा रहा जबकि बाहर सडकों पर श्रद्धालु अव्यवस्था और धक्का-मुक्की में परेशान रहे। कई महिलाएं भीड में गिरकर चोटिल हो गईं और भक्त भगवान के जन्मोत्सव के क्षण में भी अपने आराध्य के दर्शन से वंचित रह गए।

वर्षो पुरानी रही अनूठी परंपरा

श्री दीक्षित ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मंदिर की दीवारों व फर्र्श में छेद कर इसके पुरातात्विक स्वरूप के साथ खिलवाड किया है। दरबार हाल के बीचोंबीच बैरिकेड लगाकर उसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है जो न केवल अवैज्ञानिक है बल्कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कदम भी है। उन्होंने बताया कि संवत 1813 में निर्मित यह मंदिर बुंदेली स्थापत्य का अनुपम उदाहरण है जिसकी विशेषता भगवान की परिक्रमा करने की अनूठी परंपरा रही है।

दबाव में काम कर रही मंदिर समिति

कांग्रेस नेता श्रीकान्त दीक्षित ने सीधे तौर पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर समिति को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मंदिर के अंदर वर्षों पुराने टाइल्स को क्षति पहुंचाते हुए बैरिकेट लगा दिये गये परंतु आखिर ऐसी कौन सी वजह है कि मंदिर समिति ने किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं की। मंदिर समिति की यह प्रणाली कहीं न कहीं इस बात की ओर इंगित करती है कि उक्त समिति प्रशासनिक दबाव में काम कर रही है और समिति में शामिल सदस्यों की निष्क्रियता उनकी कार्यप्रणाली को कटघरे में खडा कर रही है।

ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा प्रशासनिक उपेक्षा

उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार पन्ना की ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी जी की रथयात्रा प्रशासनिक उपेक्षा के चलते समाप्ति की कगार पर है उसी तरह अब श्री जुगल किशोर मंदिर की परंपराएं भी खतरे में हैं। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि मंदिर के अंदर लगे स्थाई बैरिकेड्स को तत्काल हटाया जाए। मंदिर की दीवारों और फर्श पर किए गए छेदों को भरकर मूल स्वरूप बहाल किया जाए। श्रद्धालुओं को बिना किसी बाधा के दर्शन, परिक्रमा और प्रसाद अर्पण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो इसे जनता की आस्था से खिलवाड मानते हुए सभी को दलगत राजनीति से हटकर एक साथ आकर आन्दोलन शुरू करना चाहिए।

प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित मोहन्द्रा के समस्त सम्माननीय सदस्यों को सूचित किया जाता है कि समिति की वार्षिक आमसभा दिनांक 27 अगस्त 2025 को दोपहर 11रू00 बजे मोहन्द्रा कार्यालय में आयोजित होगी जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनिय है निर्धारित समय पर कोरम पूरा न होने पर सभा आधे घंटे के लिए स्थगित की जाकर इसी दिनांक को दोपहर 11रू30 बजे आयोजित होगी

Created On :   20 Aug 2025 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story