Panna News: पुलिस अधीक्षक ने डायल ११२ सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

पुलिस अधीक्षक ने डायल ११२ सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • पुलिस अधीक्षक ने डायल ११२ सेवा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • जिले को मिले १६ नवीन वाहन
  • पुलिस व आपातकालीन सेवायें होगी अधिक तीव्र व सशक्त

Panna News: पूर्व से संचालित डायल १०० सेवा को शासन द्वारा अपडेट करते हुए डायल ११२ वाहन सेवा की शुरूआत की है। जिसके तहत पन्ना जिले को भी १६ नए डायल ११२ वाहन प्राप्त हुए हैं। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा आज विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हुए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा बताया गया कि डायल १०० की जगह डायल ११२ नंबर का उपयोग करना होगा। डायल ११२ राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा है जिसमें पुलिस, फायर बिग्रेड, एम्बूलेंस, आपदा प्रबंधन व अन्य आपातकालीन एजेसियों एकीकृत रूप से शामिल हैं। इससे आपात परिस्थितियों में सहायता और प्रतिक्रिया अधिक त्वरित, समन्वित और प्रभावी होगी। अब इन नए वाहनों के जुडऩे से जिले में पुलिस की प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा तथा सडक़ दुर्घटनाओं, अपराध की सूचनाओं, आगजनी, महिला सुरक्षा संबंधी घटनाओं एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, यातायात थाना प्रभारी श्रीमती नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना ने नवीन वाहनों का निरीक्षण किया तथा जनता को त्वरित एवं प्रभावी पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया।

इन हाईटेक सुविधाओं से लैस हैं डायल ११२

वाहनों में जो तकनीकी विशेषतायें हैं उनमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, कंट्रोल रूम से वाहनों की रियल टाइम लोकेशन मॉनिटरिंग। वायरलेस और संचार उपकरण तुरंत संवाद एवं सूचना साझा करने में सहायक। प्राथमिक उपचार फस्ट एड किट दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता। सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, भीड़ नियंत्रण व त्वरित प्रतिक्रिया हेतु उच्च गति व सुरक्षित डिजाइन, घटनास्थल तक समय पर पहुँचने में सक्षम।सुरक्षा उपकरण, अपराधियों पर नजऱ रखने एवं गिरफ्तारी में सहयोगी। इन सुविधाओं से न केवल पुलिस बल की क्षमता बढ़ेगी बल्कि गोल्डन आवर्स में नागरिकों को आवश्यक सहयोग शीघ्र मिल सकेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पन्ना ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब जिलेवासी किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल ११२ का उपयोग कर सकेंगे। पुलिस का प्रत्येक वाहन हर समय तत्पर है। नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिक आकस्मिक परिस्थितियों में तुरंत ११२ नंबर पर काल कर सहायता प्राप्त करें व पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Created On :   20 Aug 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story