Panna News: संभागीय तैराकी अंडर-१४, १७ व १९ प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संभागीय तैराकी अंडर-१४, १७ व १९ प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • बालक-बालिका बुशु प्रतियोगिता सागर में आयोजित
  • संभागीय तैराकी अंडर-१४, १७ व १९ प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Panna News: संभागीय तैराकी अंडर १४, १७ एवं १९ वर्ष बालक-बालिका शूटिंग एवं अंडर-१७ व १९ वर्ष बालक-बालिका बुशु प्रतियोगिता सागर में आयोजित की जा रही है। जिसमें पन्ना जिले के खिलाडी छात्रों ने तैराकी और बुशु में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। १७ वर्ष की आयु वर्ग में नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन श्रीवास्तव ने ६० किग्रा श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर दोनों खिलाडियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पक्की की। १९ वर्ष आयु वर्ग में अरविन्दो स्कूल के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव जो पूर्व में दो बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुके हैं इस बार भी ५२ किग्रा श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। अंडर-१९ वर्ष आयु वर्ग में ही शासकीय आर.पी. क्रमांक ०२ के छात्र कुलदीप डागौर ने ६५ किग्रा में प्रथम स्थान प्राप्तर गोल्ड मेडल जीते और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए।

१९ वर्ष आयु वर्ग में जीतेन्द्र प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडला के छात्र ने तैराकी ४०० मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल जीता। १४ वर्ष आयु वर्ग में मडला के ही संदीप प्रजापति ने १०० मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता। 19 वर्ष आयु वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बराछ के छात्र ओम सत्य शिव ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीत कर इन सभी खिलाड़ी छात्रों ने अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग पन्ना को गौरवान्वित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन तथा जिले के समस्त पीटीआई, खेल शिक्षक, अतिथि खेल शिक्षक के सहयोग से पन्ना जिला खेलों में नित नए आयामों को स्पर्श कर रहा है। वहीं अभी शूटिंग प्रतियोगिता के परिणाम आना शेष है।

Created On :   19 Aug 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story