Panna News: खाद बीज का विक्रेता बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, ३२ वर्षीय युवा किसान से हड़पी २ लाख ३४ हजार ५०० रूपए की रकम

खाद बीज का विक्रेता बनाने के नाम पर धोखाधड़ी, ३२ वर्षीय युवा किसान से हड़पी २ लाख ३४ हजार ५०० रूपए की रकम
  • खाद बीज का विक्रेता बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
  • ३२ वर्षीय युवा किसान से हड़पी २ लाख ३४ हजार ५०० रूपए की रकम

Panna News: शाहनगर के ग्राम बोरी में रहने वाले एक ३२ वर्षीय युवा किसान मुकेश कुमार साहू पिता रघुवीर प्रसाद साहू के साथ खाद बीज का विक्रेता बनाने के नाम पर ०२ लाख ३४ हजार ५०० रूपए की धोखधड़ी करते हुए रकम हड़प लिए जाने का मामला सामने आया है। कृषक द्वारा घटना के संबंध में शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि गांव-गांव घूमकर खाद-बीज एवं फर्टीलाईजर के बिक्री करने वाला अनूप यादव एवं एक अन्य व्यक्ति के साथ दिनांक ०१ जुलाई २०२५ को मेरे घर आये और दोनों बोले कि हमारे कंपनी के डिस्टीब्यूटर बन जाओ इसके लिए २५ हजार रूपए लायसेंस के लिए लगेगें। जिसके बाद दिनांक १५ जुलाई को पुन: अनूप यादव, जय सिंह भदौरिया व एक अन्य व्यक्ति घर आए और लायसेंस बनाने के नाम पर २५ हजार रूपए मांगे तो मैंने २० हजार रूपए नगद तथा ०५ हजार रूपए अपनी पत्नी के मोबाइल फोन-पे से ट्रांसफर कर दिए फोन-पे पर जिस व्यक्ति के नाम पर रकम ट्रांसफर हुई उस यूजर का नाम गोपीचंद्रा व खाता नंबर 5835268690 था इसके चार दिन बाद जयपाल सिंह भदौरिया, अनूप यादव और एक व्यक्ति चार पहिया वाहन से आए और मुझसे बोले कि आपको आथार्टी नहीं मिल पा रही है डिस्ट्रीब्यूटर लायसेंस व खाद-बीज का माल भेजने के लिए ०१ लाख ९९ हजार ५०० रूपए और लगेगें तो मैंने ९० हजार रूपए नगद तथा ५० हजार रूपए मध्यांचल ग्रामीण बैंक बोरी में संचालित अपनी पत्नी विमला बाई के खाते से उसी खाताधारक गोपीचंद्रा की उसी खाता क्रमांक पर ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसके साथ पत्नी विमलाबाई साहू के फोन-पे से ट्रांसफर करवाकर क्रमंश:२५ हजार, २५ हजार, २५ हजार एवं ०९ हजार ५०० रूपए तथा खाता नंबर पर १० हजार रूपए डलवा लिए गए है। इस तरह से तीनो व्यक्तियों द्वारा कुल ०२ लाख ३४ हजार ५०० रूपए की रकम प्राप्त कर ली गई और खाद-बीज घर में भेजने की बात कहकर चले गए। पूरे घटना के बाद आरोपी लगातार पांच दिन पहले तक फोन से बात कर रहे थे और जानकारी दे रही थे कि लखनऊ से माल लोड होकर निकल गया है जल्द ही तुम्हारे पास पहुंच जायेगा और लायसेंस भी आ जायेगा लेकिन आज दिनांक १८ अगस्त तक मेरे पास न तो लायसेंस आया और न ही माला आया सभी लोगो ने फोन बंद कर लिया है। जय सिंह भदौरिया, अनूप यादव व एक अन्य व्यक्ति खाद बीज बेचने के डिस्टीब्यूटर बनाने व खाद बीज मेरे घर तक भेजने के नाम पर मुझसे 2,34,500 रूपये धोखाधडी करके ले लिये है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।


Created On :   20 Aug 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story