Panna News: पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार घायल

पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार घायल
  • कटनी से शाहनगर की ओर जा रहे ई-रिक्शे
  • पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, चार घायल

Panna News: कटनी से शाहनगर की ओर जा रहे ई-रिक्शे में पीछे से पिकअप वाहन की टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शे के पलटने से उसमें सवार चार लोग घायल हो गए। घटना दिनांक २४ जुलाई को शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगरहा मोड के आगे रात्रि करीब ०८:३० बजे की है। फरियादी एवं ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि वह कटनी में किराये से ई-रिक्शा लेकर सवारी ढोने का काम करता है। दिनांक २४ जुलाई को शाहनगर अपने दोस्त भरत चौधरी के लडके के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अपने रिक्शे से अपने भाई अंकित सोनी उनके दोस्तो साहब दास कोरी, घनश्याम पटेल, अंकित चौधरी को साथ लेकर कटनी से शाहनगर आ रहा था। सुगरहा मोड के आगे पहुुंचा तो पीछे से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक एमीप-२०-जीबी-५२८२ के चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई- रिक्शा पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया और ई- रिक्शा मे बैठे उसके भाई अंकित सोनी सहित साहब दास घनश्याम पटेल अंकित चौधरी को चोटे आई। पिकअप वाहन का चालक घटना के बाद पिकअप वाहन के साथ शाहनगर की ओर भाग गया।

Created On :   26 July 2025 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story