Panna News: नवांकुर सखी पाँच दिवसीय हरियाली यात्रा का शुभारंभ, जन अभियान परिषद द्वारा किया गया कार्यक्रम

नवांकुर सखी पाँच दिवसीय हरियाली यात्रा का शुभारंभ, जन अभियान परिषद द्वारा किया गया कार्यक्रम
  • नवांकुर सखी पाँच दिवसीय हरियाली यात्रा का शुभारंभ
  • जन अभियान परिषद द्वारा किया गया कार्यक्रम

Panna News: पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण कार्यक्रम में सतत् एवं सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक सुश्री अनीता जाटव के नेतृत्व में करुणा अमृत मय जनकल्याण समिति की मातृ शक्तियों के सहयोग से 24 जुलाई 2025 को नवांकुर सखी हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेंं मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी आश्रम से सीता बहन, जिला समन्वयक सुश्री अनीता जाटव, अंजना खरे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सबसे पहले श्री कृष्ण लड्डु गोपाल की पूजा कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय ने कहा कि हम सभी सखियों को पौधा रोपित थैलियों को अपने घर में रखकर बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए।

वहीं ब्रह्माकुमारी आश्रम से सीता बहन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में सभी बहने वृक्षारोपण करके समाज को एक अच्छा संदेश दे सकती हैं जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके। कार्यक्रम में प्रत्येक सेक्टर से शामिल हुई सैकड़ो नवांकुर सखियों को 11 बीज रोपित एवं अंकुरित पौधरोपित थैलियों के माध्यम से अपने घर की बगिया में पौधे विकसित करने के लिए दिए गए। कार्यक्रम के अंत में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में अतिथियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सुमन केसरवानी, रश्मि त्रिपाठी, अमृता खरे, चंद्र प्रभा तिवारी, रजनी सेन, आरती पाठक, सविता चौबे, श्रद्धा सेन कार्यक्रम का संचालन करुणा खरे व आभार जन अभियान परिषद परामर्शदाता सोनिया खरे के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाओं के साथ-साथ जन अभियान परिषद के परामर्शदाता वीरेंद्र यादव, अखिलेश श्रीवास, राजेश वर्मा एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र शामिल रहे।

Created On :   25 July 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story