- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो हजार रूपए की रिश्वत लेते पकडा...
Panna News: दो हजार रूपए की रिश्वत लेते पकडा गया अमानगंज तहसील में नाजिर, अवकाश और मासिक वेतन जारी करने के एवज में ली गई थी घूस

- दो हजार रूपए की रिश्वत लेते पकडा गया अमानगंज तहसील में नाजिर
- अवकाश और मासिक वेतन जारी करने के एवज में ली गई थी घूस
Panna News: पन्ना जिले में रिश्वतखोरी के मामले रूक नहीं रहे हैं गुरूवार को सागर से आई लोकायुक्त की टीम द्वारा तहसील अमानगंज में छापामार कार्रवाही करते हुए एक वृद्ध से ०२ हजार रूपए की रिश्वत लेते पाए गए तहसील के नाजिर को रंगे हाथ पकडकर कार्रवाई की गई। पीडित भृत्य सुदामा प्रसाद द्वारा अमानगंज तहसील में कार्यरत तहसील के नाजिर लिपिक इकबाल खान के विरूद्ध शिकायत की गई थी कि वह दस दिन के मेडिकल अवकाश पर था जिसकी स्वीकृति करते हुए मासिक वेतन के भुगतान के एवज में नाजिर श्री खान द्वारा ०५ हजार रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिस पर वह उसे ०३ हजार रूपए दे चुका है। नाजिर द्वारा उसे शेष रिश्वत की रकम के लिए परेशान किया जा रहा है और वह रिश्वत न देकर उसके विरूद्ध कार्रवाई चाहता है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा सागर द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लिया गया तथा शिकायत की जांच कराइ गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा एक टीम गठित करके कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए। जिस पर सागर की लोकायुक्त पुलिस टीम कार्रवाई के लिए आज अमानगंज पहुुंची और फरियादी शिकायतकर्ता के साथ कार्रवाई के लिए योजना बनाई गई। योजना अनुसार पीडित भृत्य से तहसील कार्यालय में जैसे ही आरोपी नाजिर से ०२ हजार रूपए रिश्वत की रकम लिए जाने की पुष्टि लोकायुक्त की पुलिस टीम को हुई। मौजूद लोकायुक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर ली गई तथा रिश्वत की रकम को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियिम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
एसपी लोकायुक्त सागर के निर्देश पर निरीक्षक कमल सिंह उइके के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह आरक्षक प्रदीप, आदेश तिवारी, रघवेन्द्र, संतोष आदि शामिल थे। इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा रिश्वत लिए जाने के बाद टेबल में रख ली थी आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
Created On :   25 July 2025 1:14 PM IST