- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बारिश के पानी से वार्ड क्रमांक ११...
Panna News: बारिश के पानी से वार्ड क्रमांक ११ में हो रहा जलभराव, रहवासी परेशान

- बारिश के पानी से वार्ड क्रमांक ११ में हो रहा जलभराव, रहवासी परेशान
- सड़क व नाली के अभाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक 11 वेटनरी अस्पताल के बगल और जिला सत्र न्यायाधीश के बंगले के पीछे रहने वाले लोग बारिश के दिनों में भारी जलभराव से जूझ रहे हैं। सडक़ और नाली के अभाव के चलते यहां की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि हल्की बारिश में भी गलियों में घुटनों तक पानी भर जाता है जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज़्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पानी में गढ्ढे दिखाई नहीं देते जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है। सबसे बड़ी मुश्किल स्कूली बच्चों को हो रही है। उन्हें हर दिन घुटनों तक भरे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है। जिससे उनके कपड़े और बस्ते खराब हो रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पडऩे की आशंका है। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों से सडक़ और नाली निर्माण की गुहार लगाई है लेकिन अब तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने और आवश्यक कदम उठाने की मांग की है जिससे उन्हें बारिश के दिनों में इस परेशानी से मुक्ति मिल सके। वहीं इस संबध में जब नगर पालिका सीएमओ से बात की गई तो वह सागर बैठक में शामिल होने गए हुए थे।
Created On :   24 July 2025 2:26 PM IST