- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जल जीवन मिशन का कार्य सिमरिया में...
Panna News: जल जीवन मिशन का कार्य सिमरिया में पडा ठप्प, निर्माणाधीन टंकी में घटिया सामग्री के लग रहे आरोप

- जल जीवन मिशन का कार्य सिमरिया में पडा ठप्प
- निर्माणाधीन टंकी में घटिया सामग्री के लग रहे आरोप
Panna News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन सिमरिया सहित समूचे परिक्षेत्र में विगत दो तीन माह पहले से ही बड़े जोर शोर से हो रहा था तथा ऐसा लगता था कि जून माह तक सिमरिया सहित समूचे परिक्षेत्र के लोगों को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा तथा घर-घर पानी पहुंचाने लगेगा परंतु अब ऐसा लग रहा है कि वर्तमान में इस योजना पर सिमरिया परिक्षेत्र मेंं विराम सा लग गया है। पूरे परिक्षेत्र में कहीं पर भी लाइन बिछाने का कार्य नहीं दिख रहा है और ना ही इसमें कोई प्रगति दिख रही है परंतु इतना अवश्य है कि सिमरिया-दमोह-पन्ना मुख्य मार्ग पर स्थित मुक्तिधाम जो कि अतिक्रमण की चपेट में है इस परिसर में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपए का बजट आवंटन हुआ है परंतु मुक्तिधाम परिसर में बनाई जा रही निर्माणाधीन टंकी में मानकों का पालन न करते हुए घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तथा निर्माण में जो भी मजदूर लगे हुए हैं उनकी सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है टंकी का निर्माण तीन चार माले के ऊपर जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फिट पहुंच गई होगी उसके बावजूद भी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के पास ना सेफ्टी बेल्ट है ना जूते है केवल हेलमेट भर दिखाने के लिए रखे हुए हैं।
विगत कुछ दिनों पूर्व सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाली पुरैना जे.के. सीमेंट फैक्ट्री में मानकों का पालन न करने के कारण निमार्णाधीन स्लैब की छत गिर गई थी तथा उसमें कई मजदूर काल कवलित हो गए थे जिसकी जांच आज भी कागज़ों पर चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बाद भी उपरोक्त निर्माण कार्य में इस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है जो कि गंभीर चिंता का विषय है लेकिन यह बात समझ से परे है कि दमोह-पन्ना मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन हो रही है। इस पानी की टंकी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी इसी मुख्य मार्ग से गुजरते है परंतु किसी ने उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा है और ना ही इस महत्वपूर्ण योजना पर ध्यान दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत के निर्माण में मानकों का ध्यान रखते हुए ही निर्माण कार्य किया जाए स्थानीय लोगों का कहना है कि उपरोक्त निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे कर्मचारी से जब इस बात की जानकारी चाही गई कि ठेकेदार जल जीवन मिशन के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपरोक्त कार्य में दक्ष कितने अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है तो मौके पर उपलब्ध कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया गया।
कहने का आशय है कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होने वाली टंकी जिसमें सिमरिया सहित समूचे परिक्षेत्र को पानी की सप्लाई होनी है उसका कोई जिम्मेदार नहीं है इसी प्रकार सिमरिया में हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बरसों पूर्व से पानी की टंकी निर्मित है जिसकी गुणवत्ता खराब होने व चारों तरफ से पानी रिसने के कारण किसी भी काम की नहीं है केवल शोपीस बनी हुई है उससे पानी की सप्लाई कभी नहीं हुई है और न ही हो सकती है। प्रशासन से ग्रामवासियों ने मांग की है कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी भी इसी प्रकार केवल एक योजना बनकर ना रह जाए तथा उसमें भी पूर्व निर्मित पानी की टंकी की तरह समस्या उत्पन्न न हो। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि पानी जीवन की महत्वपूर्ण इकाई है बिना पानी के जीवन अधूरा है तथा सिमरिया से समूचे परिक्षेत्र में माह जनवरी, फरवरी से ही पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अत: निर्माण मानकों के अनुरूप होना चाहिए जिससे नवनिर्मित हो रही टंकी से पानी की सप्लाई सिमरिया सहित् समूचे परिक्षेत्र को हो सके।
इनका कहना है
सिमरिया परिक्षेत्र में पानी की सप्लाई आवश्यक है। निर्माणाधीन टंकी का कार्य मानकों के अनुरूप होना चाहिए जिससे निर्मित टंकी का उद्देश्य सही मायने में पूर्ण हो सके।
फूल सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सिमरिया
जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्मित टंकी का हश्र पुरानी टंकी जैसा ना हो प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
पवन तिवारी, निवासी सिमरिया
करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी निर्माण कार्य में घटिया व स्तरहीन सामग्री का उपयोग निश्चित ही चिंताजनक है शासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
आनंद गुप्ता, समाजसेवी सिमरिया
Created On :   25 July 2025 12:33 PM IST