Panna News: नशे से दूरी है जरूरी के तहत पन्ना पुलिस द्वारा विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम

नशे से दूरी है जरूरी के तहत पन्ना पुलिस द्वारा विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम
  • नशे से दूरी है जरूरी के तहत पन्ना पुलिस द्वारा
  • विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम

Panna News: नशे से दूरी है जरूरी जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत पन्ना जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला संचालित की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। अभियान के तहत जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं जिसमे जागरूकता रैलियाँ, शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण, जनसंवाद एवं संवाद सत्र, मानव श्रृंखला, निबंध, चित्रकला, नशामुक्ति स्लोगन एवं भाषण जैसी प्रतियोगिताएं अन्य रचनात्मक व प्रेरक गतिविधियाँ साथ ही सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वीडियो, रील, प्रेजेंटेशन, बैनर, फ्लेक्स एवं पंपलेट्स के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जिससे अभियान अधिक प्रभावशाली एवं जनसामान्य तक पहुँच सके। इसी क्रम में आज दिनांक 23 जुलाई को पन्ना पुलिस द्वारा लिस्यु आनंद स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना सिंह चौहान द्वारा बच्चों को नशे के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को यह समझाया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति, परिवार और समाज पर कितना नकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट्स के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर एवं थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा भी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा नशामुक्ति के सम्बंध मे प्रेरक वक्तव्य दिये गये। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ बल्कि उन्हेंं समाज में एक जिम्मेदार एवं नशामुक्त नागरिक बनने की प्रेरणा भी प्रदान की।

Created On :   24 July 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story