Panna News: यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु ट्रेफिक वार्डन नियुक्त

यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु ट्रेफिक वार्डन नियुक्त
  • यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु ट्रेफिक वार्डन नियुक्त

Panna News: पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, यातयात टीआई नीलम लक्षकार की उपस्थिति में आज यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने तथा सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से ट्रैफिक वार्डनों को नियुक्त किया गया। इन स्वयंसेवकों से यातायात प्रबंधन में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की गई है।

कार्यक्रम के दौरान सभी ट्रैफिक वार्डनों को उनकी विशिष्ट पहचान के लिए ट्रैफिक शील्ड, टोपी और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह वर्दी उन्हें सडक़ पर एक अलग पहचान देगी और यातायात सुगमता में उनके योगदान को प्रदर्शित करेगी। पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इन ट्रैफिक वार्डनों के सहयोग से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और आम जनता को सुरक्षित आवागमन का अनुभव मिलेगा। यह पहल सडक़ सुरक्षा के प्रति सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Created On :   24 July 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story