- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर में घुसकर अज्ञात ने चुराये...
Panna News: घर में घुसकर अज्ञात ने चुराये सोने-चांदी के जेवर व नगदी, कोतवाली थाना चौकी बराछ के देवरी ग्राम में हुई चोरी की घटना

- घर में घुसकर अज्ञात ने चुराये सोने-चांदी के जेवर व नगदी
- कोतवाली थाना चौकी बराछ के देवरी ग्राम में हुई चोरी की घटना
Panna News: पन्ना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र चौकी बराछ अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में चोरी की वारदात सामने आई है। फरियादी रामचरण उपाध्याय के घर मेें १८-१९ जुलाई की दरम्यानि रात्रि घुसे अज्ञात चोर घर के कमरे के अंदर रखी पेटी जिसमें सोने चांदी के जेवर ०७ हजार रूपए नगदी के अलावा जमीन के पट्टे कपडे आदि रखे थे चोरी करके ले गए। फरियादी रामचरण उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि ग्राम देवरी में मेरा घर है दो लडके है दोनों परिवार सहित अलग-अलग रहते है मैं अपनी पत्नी रामबाई के साथ अलग रहता हूं। २० दिन पहले पत्नी की तबियत खराब होने के कारण छोटा लडका रामाधार अपने घर ले गया था।
दिनांक १८ जुलाई की रात्रि करीब १० बजे कमरे का ताला लगाकर सो गया था सुबह उठकार कमरे का ताला खोलकर देखा तो उसके अंदर रखी पेटी नहीं थी तब मैंने अपने लडके रामाधार को बुलाकर पेटी नहीं होने की जानकारी ली। फिर लडके रामाधार ने देखा तो पीछे की दरवाजे की संाकर निकली थी। फरियादी ने बताया पेटी के अंदर एक सोने की अध्धी करीब वजनी ०५ आना कान के फूल सोने के वजनी ०२ ग्राम, चांदी की पायल वजनी ०२ तौला, चांदी की छलबल व एक संतान सातें की चूड़ी वजनी करीब ०४ तोला जमीन के पट्टे कपड़े नगदी ०७ हजार रूपए पेटी सहित चोरी करके ले गया है। अज्ञात द्वारा १८-१९ जुलाई की रात्रि को कमरे के पीछे के दरवाजे की संाकर हाथ डालकर खोली गई और घर के अंदर घुसकर कमरे में रखी पेटी मय सोने चांदी के जेवर नगदी कपडे और जमीन के पट्टे सहित चोरी करके ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३१(४), ३०५ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   25 July 2025 5:11 PM IST