- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीएमएचओ द्वारा किया गया शाहनगर के...
Panna News: सीएमएचओ द्वारा किया गया शाहनगर के ग्राम पटपरी गिधौडा का भ्रमण, गांव में मिली डायरिया फैलने की जानकारी

- सीएमएचओ द्वारा किया गया शाहनगर के ग्राम पटपरी गिधौडा का भ्रमण
- गांव में मिली डायरिया फैलने की जानकारी
Panna News: शाहनगर ब्लाक के ग्राम पटपरी गिधौडा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. तिवारी के द्वारा जिला स्तरीय टीम के साथ भ्रमण किया गया। उक्त ग्राम में दिनांक २१ जुलाई को ग्रामवासियों को डायरिया की जानकारी पाई गई थी। ग्राम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा पीडितों को उपचार प्रदान किया गया एवं सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग शाहनगर की रेपिड रिस्पांस टीम के द्वारा मौके पर पहॅुचकर स्थिति अनुसार उपचार एवं रेफरल किया गया। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि ब्लाच की रेपिड रिस्पांस टीम ग्राम में शिविर लगाकर निगरानी और उपचार के कार्य कर रही है।
पीडितों के रेफरल हेतु 24 घंटे स्थानीय एंबुलेंस को तैनात किया गया है। जल स्त्रोतों का शुद्धिकरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। ग्राम के प्रत्येक घर में ब्लीचिंग पाउडर, क्लोधरीन गोली एवं ओआरएस का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में हैं। सीएमएचओ द्वारा सीएचसी शाहनगर में भर्ती पीडितों के स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया गया। सेक्टर सुपरवाईजर एवं स्था्नीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण किया जा रहा है एवं ग्रामवासियों को बरसात के मौसम में पानी उबालकर पीने, स्वच्छ जल स्त्रोतों का उपयोग करने, आवश्यकतानुसार हांथ धोने की सलाह के साथ स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी जा रही है।
Created On :   25 July 2025 1:22 PM IST