Jabalpur News: पोर्टल में दिख रहा कई क्विंटल अनाज, मगर जनता को बांटने के लिए दुकानों में राशन नहीं

पोर्टल में दिख रहा कई क्विंटल अनाज, मगर जनता को बांटने के लिए दुकानों में राशन नहीं
डेढ़ दर्जन राशन दुकानों में अनाज को लेकर की गड़बड़ी, जांच के बाद किसी के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं

Jabalpur News: राशन दुकानों में की जा रही गफलतबाजी किसी से छिपी नहीं है, कहीं तीन-चार माह राशन नहीं बांटा जा रहा है तो कहीं गरीबों के हक का अनाज बाजार में बेचा जा रहा है। इन सब मामलों में जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। इन अधिकारियों द्वारा राशन दुकानों की जांच नहीं किए जाने के कारण लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। पिछले दिनों दो राशन दुकानों में इल्ली और घुन लगा राशन बांटने का मामला प्रकाश में आया था।

इस मामले में अभी तक अधिकारियों पर कोई कार्रवाई तय नहीं हो पाई थी कि अब करीब डेढ़ दर्जन दुकानों से अनाज बेचे जाने की चर्चा हो रही है। इन दुकानों में राशन तो नहीं है मगर पोर्टल में कई क्विंटल अनाज अभी भी दिख रहा है। अब जांच का विषय यह है कि जब पोर्टल में अनाज दिख रहा है तो दुकानों में क्यों नहीं है और अगर नहीं है तो फिर यह कहां गया?

पूर्व अधिकारी ने भी दिए थे जांच के निर्देश: सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पूर्व जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बाकई ने भी 6 माह पहले 17 अप्रैल 2025 को सभी एएसओ व जेएसओ को पत्र लिखकर इन दुकानों की जांच के निर्देश दिए थे।

पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कई शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं द्वारा विगत कई महीनों से दुकान खोलकर हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि एईपीडीएस पोर्टल पर उक्त दुकानों में पर्याप्त मात्रा में स्टॉक नजर आ रहा है, जिसके चलते इन दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाना जरूरी है। पत्र में जिन दुकानों का उल्लेख किया गया है उनमें शहर भर की दुकानें शामिल हैं।

17 दुकानों की जांच में यह पाया गया है कि डेढ़-दो साल से आवंटन नहीं हो रहा है और पोर्टल में स्टॉक बता रहा है। इन दुकानों को नोटिस दिया जा रहा है, ताकि की खपत की जानकारी मिल सके। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-राजधर साकेत प्रभारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक

जांच दल में इन्हें किया था शामिल

बताया जाता है कि पत्र जारी कर एक जांच दल गठित किया गया था जिनमें अधिकारियों के साथ ही उन्हें उन दुकानों का कोड नंबर दिया गया था जिनकी जांच की जानी थी। इस जांच दल में श्रीमती सीमा बोरसिया, श्रीमती नीलम उपाध्याय, श्रीमती आभा शर्मा, सिद्धार्थ राय व पल्लवी जैन को शामिल कर दुकान नंबर 3316088, 3316090, 3316091, 3316093, 3316095, 3316096, 3316097, 3316100 की जांच के लिए कहा गया था। इसी प्रकार दूसरे जांच दल में श्रीमती वसुंधरा पेन्ड्रो, कुंजन सिंह, श्रीमती भावना तिवारी और रोशनी पांडेय को शामिल कर उन्हें 3316182, 3316185, 3316186, 3316201, 3316419, 3304079 और 331676 नंबर की दुकानों की जांच के लिए निर्देश दिए गए थे।

Created On :   25 Oct 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story