- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बस थोड़ा सा इंतजार..कलर्स और ब्रश...
Jabalpur News: बस थोड़ा सा इंतजार..कलर्स और ब्रश के साथ बैग कर लें तैयार

Jabalpur News: पेड़, झरने और कल-कल ध्वनि करती नदियों की खूबसूरती समेटे पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता जरूरी है। ग्लोबल वॉर्मिंग, प्रदूषण जैसे खतरे आज चुनौती बन गए हैं, ऐसे में पर्यावरण को संवारने और संरक्षित रखने के लिए हमारे प्रयासों की आवश्यकता है। प्रयासों की इसी कड़ी में दैनिक भास्कर लेकर आया है पेंटिंग कॉम्पिटीशन। इसकी थीम है "पर्यावरण संरक्षण'...आप भी रंगों के माध्यस से ये दर्शाएं कि किस तरह हम प्रकृति को हरा भरा बना सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दैनिक भास्कर द्वारा 40वें वर्ष में प्रवेश के उत्सव में कॉम्पिटीशन 26 अक्टूबर को भंवरताल गार्डन में होगा। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है।
तीन वर्गों में स्पर्धा
{ प्राथमिक वर्ग कक्षा पहली से पांचवीं।
{माध्यमिक वर्ग कक्षा छठवीं से आठवीं।
{उच्च माध्यमिक वर्ग कक्षा नौवीं से बारहवीं।
कब और कहां
26 अक्टूबर, भंवरताल गार्डन में प्रात: 8.30 बजे से ।
ऐसे बनें हिस्सा
नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें।
प्रतिभागी इन बातों का रखें ध्यान
सभी प्रतिभागियों को 26 अक्टूबर को भंवरताल गार्डन में सुबह 8:00 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है।
प्रत्येक प्रतिभागी को 1 घंटे 30 मिनट (1:30 घंटे) का समय दिया जाएगा।
A3 साइज की ड्राॅइंग शीट दैनिक भास्कर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
विद्यार्थियों को अपने रंग, पेंसिल और ड्राॅइंग बोर्ड / एग्ज़ामिनेशन बोर्ड स्वयं लाने होंगे।
प्रतियोगिता स्थल घास वाला ग्राउंड है, लेकिन यदि विद्यार्थी चाहें तो अपनी मैटिंग (दरी) साथ ला सकते हैं।
पीने के पानी की व्यवस्था की गई है, फिर भी प्रतिभागी अपनी पानी की बॉटल साथ ला सकते हैं।
प्रतिभागी अपनी पेंटिंग समय समाप्ति से पूर्व निर्धारित काउंटर पर जमा करें।
प्रतियोगिता का परिणाम बाद में दैनिक भास्कर में प्रकाशित किया जाएगा और चुनी गई पेंटिंग्स की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
विजेताओं को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
Created On :   25 Oct 2025 5:49 PM IST












