Jabalpur News: संचालक लोक शिक्षण खुद लेंगे ई-अटेंडेंस की जानकारी

संचालक लोक शिक्षण खुद लेंगे ई-अटेंडेंस की जानकारी
27 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग छात्रवृत्ति, स्कूटी वितरण का भी डाटा मांगा गया

Jabalpur News: ई-अटेंडेंस, छात्रवृत्ति और स्कूटी वितरण सहित करीब डेढ़ दर्जन योजनाओं की जानकारी अब लाेक शिक्षण संचालनालय के संचालक द्वारा खुद ही ली जाएगी। इसके लिए 27 अक्टूबर की शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी आयोजन किया गया है।

बताया जाता है कि आदेश मिलते ही संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक जानकारी जुटाने में लग गए हैं। ई-अटेंडेंस का मामला बेहद गंभीर हो चला है। एक तरफ खुद शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर न्यायालय में भी मामला पहुंच गया है और वहां से भी जानकारी मांगी जा रही है। 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का समय शाम 4 से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।

इसमें सीएम हेल्पलाइन समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों की समीक्षा, स्कूटी वितरण, ई-अटेंडेंस की समीक्षा, छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी, अपार आईडी की प्रगति, पाठ्य पुस्तक वितरण एवं वर्ष 2026-27 विमर्श पोर्टल पर नामांकन हेतु मांग आदि की समीक्षा होगी।

अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भी मांगा विवरण

बताया जाता है कि पत्र में संचालक लाेक शिक्षण ने अतिथि शिक्षकों के लंबित न्यायालयीन प्रकरणों एवं सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों को जुलाई-अगस्त 2025 के मानदेय भुगतान की विकास खण्डवार समीक्षा का भी निर्णय लिया है। पीएमश्री विद्यालयों में स्पर्श पेमेंट तथा स्कूल इनोवेशन काउंसिल के गठन आदि की भी समीक्षा की जाएगी।

Created On :   25 Oct 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story