Jabalpur News: कर्मियों ने दिया जवाब, अब समिति करेगी जांच

कर्मियों ने दिया जवाब, अब समिति करेगी जांच
जिला अस्पताल में ईओडब्ल्यू की जांच का मामला, प्रबंधन ने जवाब तैयार करने बुलाए कर्मचारी

Jabalpur News: ईओडब्ल्यू द्वारा मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध न कराने के चलते जिला अस्पताल के 6 कर्मचारियों को प्रबंधन ने नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब कर्मचारियों ने प्रबंधन को दे दिया है। प्रबंधन अब जांच के लिए समिति गठित करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल जिला अस्पताल विक्टोरिया में निर्माण कार्यों एवं मेडिकल बिलों के भुगतान में भ्रष्टाचार को लेकर ईओडब्ल्यू द्वारा छापेमार कार्रवाई कर 15 वर्षों के रिकॉर्ड जब्त किए गए थे।

मामले में 6 कर्मचारियों पर जानकारी छुपाने और प्रबंधन को गुमराह किए जाने का आरोप है। ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई के पहले दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजे थे, लेकिन बाबुओं द्वारा चाहे गए गए दस्तावेज यह कहकर नहीं दिए गए कि उपलब्ध नहीं है, गुम हो गए हैं। इसमें सिविल सर्जन सहित वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह किया गया और गंभीर लापरवाही की गई। जिन कर्मचारियों को नोटिस दिए गए, उनमें नोनेलाल पटेल, श्रीमती सुषमा साहू, केके राजपूत, श्रीमती निरूपा परते, आलोक नगाइच और नीतेश राठौर शामिल हैं।

हेड क्लर्क को बुलाकर ली जानकारी

जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू द्वारा 10 बिंदुओं को लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी गई थी, जो कि कर्मचारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। इनमें से कुछ बिंदुओं से जुड़ी जानकारी वर्तमान कर्मचारियों के पास नहीं थी, जिसके चलते जिस कालखंड के दस्तावेज जब्त किए गए, उस समय पदस्थ रहे कर्मचारी को भी बुलाया गया। इनमें पूर्व में हेड क्लर्क रहे एलआर पटेल के अलावा वर्तमान में पदस्थ केके राजपूत भी शामिल हैं, जिन्हें बुलाकर जवाब तैयार कराया जा रहा है।

ईओडब्ल्यू द्वारा मांगी गई जानकारी न देने और प्रबंधन को गुमराह करने के मामले में 6 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया गया था, जिसका जवाब मिल गया है। अब समिति गठित कर जांच कराई जाएगी, वहीं ईओडब्ल्यू द्वारा जिस कालखंड की जानकारी मांगी गई, उस वक्त पदस्थ रहे हेड क्लर्क एलआर पटेल को भी जवाब तैयार करने बुलाया गया था।

-डॉ. नवीन कोठारी, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल

Created On :   25 Oct 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story