दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का बड़ा एक्शन: भोपाल और दिल्ली से दो ISIS समर्थकों को किया गिरफ्तार

भोपाल और दिल्ली से दो ISIS समर्थकों को किया गिरफ्तार
  • धनतेरस के दिन आतंकी अदनान की हुई गिरफ्तारी, पढ़ाई में अच्छा, कर रहा था सीए की तैयारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिल्ली को दहलाने की साजिश में बैठे इस्लामिक स्टेट्स ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस)से जुड़े एक आतंकी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दिल्ली के सादिक नगर से भी एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में त्योहार के चलते ब्लास्ट करने की तैयारी की थी। आतंकियों का नाम अदनान है और इसके घर से संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 अक्टूबर यानी धनतेरस की सुबह 4 बजे अदनान को निशातपुरा थाना इलाके के इंडस रीजेंसी से पकड़ा था। उसके कमरे से धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी किताबें मिली थीं।

साथ ही आईएसआईएस के झंडे, कपड़े और मास्क मिला है। अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। पुलिस ने लैपटाप अपने साथ लेकर गई है। अदनान को 2024 में उत्तर प्रदेश एटीएस ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदनान भोपाल में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था।

आतंकी सैयद अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली में पकड़ाए अदनान उर्फ मुहारिद से मिले सुराग के बाद की गई। संदिग्ध आतंकी अपने परिवार के साथ बीते 6 सालों से रह रहा था। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं। मां शायना थिएटर आर्टिस्ट हैं।अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। अदनान आईएसआईएस मॉड्यूल का समर्थन करने वाले वॉट्सऐप ग्रुप में सक्रिय था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति बनाता था। पड़ोसियों के मुताबिक उनको ऐसा कभी नहीं लगा कि वह इस तरह के काम से जुड़ा होगा। उसका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा है और वह सीए की तैयारी कर रहा था। दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने एनआईए के साथ मिलकर भोपाल से आईएसआईएस के कथित आतंकी अदनान को गिरफ्तार किया। पहले भी भोपाल से पीएफआई, एचयूटी, मुजाहिदीन सहित कई अन्य प्रतिबंधित व राष्ट्र विरोधी संगठनों के समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Created On :   26 Oct 2025 12:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story