ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले की सजा बनेगी नजीर विश्वास सारंग
भोपाल 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2025 में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्तार है। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिलेगी कि वह नजीर बनेगी।
राज्य सरकार के मंत्री सारंग ने इंदौर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इंदौर की घटना बेहद शर्मसार करने वाली है। अकील नाम के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
मंत्री सारंग ने भारतीय परंपरा का जिक्र करते हुए कहा हमारी परंपरा अतिथि देवों भवः की है, इस तरह की हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई की है। आरोपी पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो नजीर बनेगी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके स्पष्ट निर्देश दिए हैं। दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल, इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आई। इस टीम की महिला सदस्य होटल से कैफे जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनका पीछा किया और छेड़खानी की। महिला किक्रेट खिलाड़ी ने इसकी शिकायत अपनी टीम के अधिकारी से की। यह ममला पुलिस तक पहुंचा और एक अकील नाम के आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।
इस मामले के सामने आने के बाद से राज्य की सियासत जोर पकड़ गई है। कांग्रेस ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला भी उठाया है। वहीं, भाजपा की ओर से दोषियों पर कार्रवाई किए जाने का दावा किया जा रहा है। सरकार के लिए कानून व्यवस्था सबसे पहली प्राथमिकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 9:38 PM IST












