6 लाख 58 हजार का राशन का चावल एक गोदाम से किया बरामद

6 lakh 58 thousand ration rice recovered from a warehouse
6 लाख 58 हजार का राशन का चावल एक गोदाम से किया बरामद
कार्रवाई 6 लाख 58 हजार का राशन का चावल एक गोदाम से किया बरामद

डिजिटल डेस्क, नांदूरा। स्थानीय बालाजी नगर के पांडूरंग लांडे के टिन शेड में जमा कर रखा हुआ १७५ क्विंटल चावल एवं साहित्य ऐसा कुल छह लाख ५८ हजार रूपयों का माल अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव के दस्ते ने रविवार, २९ मई की देर रात जब्त किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नांदूरा शहर के बालाजी नगर में एक खाली भूखंड पर खड़े किए टिन शेड में चावल जमा नजर आया। यह शेड लांडे नामक व्यक्ति के मालिकाना का है। इस शेड में ३५० चावल के बैग वजन अंदाजन ५० किलों ऐसा कुल १७५ क्विंटल, दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू ऐसा कुल छह लाख ५८ हजार रूपयों का माल पुलिस ने जब्त किया। आगे की कार्रवाई के लिए आपूर्ति अधिकारी के कब्जे में उक्त माल दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक पंकज सपकाले, गजानन बोरसे, गजानन आहेर, संदीप टाकसाल, राम कांबले तथा नांदूरा के आपूर्ति निरीक्षक पेठकर ने की हैं। नांदूरा शहर से ह ररोज राशन का गेहूं एवं चावल बाहरगांव भेजे जाने की जानकारी अप्पर पुलिस अधीक्षक को मिली। शहर तथा ग्रामीण परिसर में विविध जगह चावल, गेंहू का भंडार किया जा रहा हैं, ऐसी जानकारी उन्हें प्राप्त हुई थी। इस माल की अवैध बिक्री करने वाला बडा रैकेट नांदूरा परिसर में हैं तथा उन्हें समर्थन देने अधिकारी कोण हैं? इसका पता लगाना आवश्यक बना है। जिसमें राशन दुकानदारों का बडे पैमाने पर सहभाग होने का नजर आता हैं। जिस कारण इस मामले में आपूर्ति अधिकारी व्दारा क्या कार्रवाई की जाती हैं, इस ओर सभी की निगाहे लगी हैं।

Created On :   31 May 2022 12:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story