- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बेल्जियम के 9 विदेशी पर्यटकों को...
बेल्जियम के 9 विदेशी पर्यटकों को भेजा नई दिल्ली
डिजिटल डेस्क खजुराहो । पर्यटन नगरी खजुराहो आए बेल्जियम के 9 विदेशी पर्यटकों को बुधवार को खजुराहो से नई दिल्ली भेजा गया। जहां से उन्हें फ्रांस भेजा जाएगा। उसके बाद उनको बेल्जियम पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि ये सभी विदेशी पर्यटक खजुराहो घूमने आए थे, लेकिन लॉक डाउन और खजुराहो में कफ्र्यू लगे होने की वजह से यह निकल नहीं पाए। बताया जा रहा है कि इन सभी विदेशियों को 14 दिन खजुराहो में ही क्वारेन्टाइन किया गया था। उसके बाद सभी की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कराई गई। लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले।
फ्रांस और पोलैंड के लोगों को भी भेजा जाएगा
खजुराहो में अभी और विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं। एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि गुरुवार को दो और विदेशियों को खजुराहो से उनके मुल्क भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति फ्रांस का है और दूसरा पोलैंड का है। गुरुवार को मेडिकल चेकअप कराने के बाद उनको रवाना किया जाएगा।
अभी तक किसी भी विदेशी में नहीं मिले लक्षण
पर्यटन नगरी खजुराहो में पिछले एक माह से लगभग 31 विदेशी पर्यटक फंसे हुए हंै। लेकिन राहत की बात यह है कि खजुराहो में फंसे किसी भी विदेशी पर्यटन में अभी तक कोरोना के लक्ष्ण नहीं मिले हैं। जो विदेशी है, उन सभी को प्रशासन द्वारा क्वारेन्टाइन में रखा गया है।
Created On :   2 April 2020 3:10 PM IST