शराब की तश्करी करने वाले लाइसेंसी शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज 

A case has been registered against the liquor contractor who smuggled liquor
शराब की तश्करी करने वाले लाइसेंसी शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज 
शराब की तश्करी करने वाले लाइसेंसी शराब ठेकेदार पर मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर के सटई रोड स्थित शासकीय अंग्रेजी दुकान क्रमांक-4 पर जिला प्रशासन द्वारा हुई संयुक्त कार्रवाई के बाद सिविल लाइन थाने में आबकारी विभाग के प्रतिवेदन पर लाइसेंसी शराब ठेकेदार परशुराम शिवहरे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आबकारी एक्ट 34 (2) और  धारा 188 उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें रविवार को दिनभर चली कार्रवाई में प्रशासन ने तीन ट्रक से अधिक शराब जब्त की थी, जिसकी कीमत 80 लाख से अधिक बताई जा रही है। ठेकेदार इसी शराब को चोर रास्ते से निकालकर लगातार बेच रहा था, जिसके विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई की है
शहर की तीनों दुकानों की हुई पड़ताल  
सोमवार को शहर की तीन शराब का दुकानों का स्टॉक तीन विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। इसमें अंग्रेजी शराब दुकान क्र.-1 आकाशवाणी एवं बस स्टैंड स्थित क्र.-2 और देशी शराब दुकान क्रमांक एक बस स्टैंड शामिल थी। तहसीलदार, आबकारी सब-इंस्पेक्टर एवं सिटी कोतवाली पुलिस के समक्ष दुकान के मॉल का स्टॉक चैक करके दुकान पुन: सील की गई। आबकारी विभाग की ओर से सब- इंस्पेक्टर मुकेश मौर्य, तहसीलदार संजय सिंह और टीआई जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहे।
अब हो रहा शराब दुकानों का स्टॉक चैक 
जिले में पंजीकृत शराब दुकानों से अलग-अलग तरीके अपनाकर ठेकेदारों द्वारा शराब की तस्करी के मामले सामने आने पर अब सभी दुकानों का स्टॉक चैक किया जा रहा है। चूंकि लॉक डाउन में दुकानें सील करते समय विभाग को स्टॉक चैक करने के नियम है, परन्तु विभाग में अमले की कमी के चलते स्टॉक की गणना में लापरवाही बरती गई, इस कारण जिले में यह स्थिति बन गई। अब विभाग को दोबारा हर दुकान में जाकर स्टॉक दोबारा चैक करना पड़ रहा है।
 

Created On :   21 April 2020 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story