- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- सुनसान इलाके में मिला अधेड़ का पेड़...
सुनसान इलाके में मिला अधेड़ का पेड़ से लटका क्षत-विक्षत शव
डिजिटल डेस्क छतरपुर । शहर के ओरछा रोड थाना अंतर्गत झनझनदेवी मंदिर के पीछे सुनसान इलाके में एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। तकरीबन 15-20 दिन पुराना शव होने से जानवरों द्वारा शव के कमर से नीचे का हिस्सा जानवरों द्वारा नोंच लिया गया था और काफी दुर्गंध दे रहा था। पुलिस को आसपास के रहवासी ने शव होने की पुलिस को सूचना दी। तब थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंची, शव की हालत बेहद खराब होने से और जानवरों द्वारा आधा हिस्सा नोंच लिए जाने के कारण काफी दुर्गंध दे रहा था। पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया, टीम ने मौके पर बारीकी से शव और स्थल की जांच की। इसके बाद शव को उतारकर पुलिस ने पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा, मगर शव की स्थिति बेहद खराब होने से डॉक्टरों ने पीएम करने से इंकार दिया, जिसे बीएमसी सागर पीएम के लिए आज भेजा जाएगा। थाना प्रभारी राजेश्वरी कौरव ने बताया कि शव देखने में किसी 50 से 55 साल के वृद्ध का नजर आ रहा है, जो पेड़ की टहनी से लटका हुआ था। शव का पीएम जिले में न हो पाने से इसे मेडिकल कॉलेज सागर जांच के लिए भेजा जाएगा। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि यह आत्महत्या है या हत्या। हम मामले की हरपहलु की जांच कर रहे हैं। थानों में दर्ज गुम इंसान के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पूर्व में इलाके में हो चुकीं कई वारदातें
शहर में बाहर झनझनदेवी मंदिर के आसपास वन विभाग की भूमि होने से यहां का इलाका सुनसान है। जहां आपराधिक गतिविधियों के चलते कई आवारा लड़कों का आना जाना रहता है। पूर्व में यहां एक लाश गड़ी हुई मिली थी और एक प्रेमी जोड़ा भी पेड़ से लटका हुआ मिला था। इलाके में पुलिस की गश्त न होने से यहां अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है। आसपास के गांवों के लोगों का कहना है कि कई बार महिलाओं के साथ यहां आने वाले नशेड़ी छेडख़ानी कर चुके हैं।
Created On :   10 Aug 2020 6:27 PM IST