- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- A female tiger killed by poisoning T20 - half a dozen accused in custody
दैनिक भास्कर हिंदी: जहर देकर मारा था मादा बाघ टी-20 को - आधा दर्जन आरोपी हिरासत में

डिजिटल डेस्क सीधी। संजय टाईगर रिजर्व के दुबरी अभ्यारण्य में दस दिन पहले मादा बाघ टी-20 की हुई संदिग्ध मौत से पर्दा हटने लगा है। जांच के दौरान पाया गया कि बाघिन को शिकार में जहर मिलाकर मौत के घाट उतारा गया था। बाघिन की मौत के मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।
केवल कंकाल बचा था बाघिन का
बता दें कि पिछले 17 अक्टूबर को संजय टाईगर रिजर्व के चिरचिरी खोह में मादा बाघिन पी-20 का शव संदिग्ध हालत में मिला था। इसके पहले पखवाड़े भर से बाघिन के गले में लगाये गये कालर आईडी से लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। उक्त दिनांक को जब बाघिन के शव को विभागीय अमले ने बरामद किया तो केवल कंकाल भर बचा था। घटना की जानकारी मिलने पर टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शव परीक्षण के लिये डाक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी जहां बाद में जांच के दौरान पाया गया कि बाघिन की मौत बीमारी अथवा अन्य कारणों से नहीं बल्कि जहर देने से हुई थी। बताया गया है कि जांच कर रही टीम द्वारा पाया गया कि जहां बाघिन की मौत हुई थी वहीं पर बाघिन ने पशु का शिकार किया था किंतु शिकार को मौके पर ही छोड़ दिया था। वन अमले ने बाघिन के मौत मामले में जिन सात संदिग्ध आरोपियो को हिरासत में लिया है उनमे ंसे ही एक ने शिकार किये गये पशु के शरीर में जहर मिला दिया था। बाद में जब बाघिन शिकार खाने आई तो जहर उसके शरीर में फैल गया जिससे उसकी मौत हो गई। सहायक संचालक संजय टाईगर रिजर्व के अनुसार बाघिन को मारने के लिये उपयोग किये गये जहर की डिब्बी बरामद हो गई है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की जा रही है। फिलहाल चिरचिरीखोह में मिले मादा बाघिन टी-20 के शव के बाद ही माना जा रहा था कि बाघिन की मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है। विभाग द्वारा की जा रही जांच के बाद धीरे-धीरे मोैत से पर्दा उठने लगा है।
इनका कहना है-
दस दिन पहले मादा बाघ टी-20 की मौत के मामले में की जा रही जांच से पता चला है कि उसे जहर देकर मारा गया है। जांच में जहर की डिब्बी बरामद कर ली गई है। सात संदिग्ध आरोपियों केा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की जा रही है। पूछतांछ मे आरोपियों ने बताया कि मवेशी के शिकार बाद यह कदम उठाया गया है। अभी जांच चल रही है।
जया पाण्डेय
सहायक संचालक, संजय टाईगर रिजर्व सीधी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार