शहीद कभी मरता नहीं, वह हमेशा अमर रहता है, बच्चों में देशभक्ति की जागृत करें भावना : शशांक सिंह

A martyr never dies, he is always immortal, awaken the spirit of patriotism in children: Shashank Singh
शहीद कभी मरता नहीं, वह हमेशा अमर रहता है, बच्चों में देशभक्ति की जागृत करें भावना : शशांक सिंह
अतरौलिया शहीद कभी मरता नहीं, वह हमेशा अमर रहता है, बच्चों में देशभक्ति की जागृत करें भावना : शशांक सिंह

डिजिटल डेस्क, अतरौलिया। कैलाशी महिला विकास समिति आजमगढ़ द्वारा संचालित मानसिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय ध्यानीपुर लोहरा में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रहे। मुख्य अतिथि ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को याद करते हुए उनके बारे में उपस्थित दिव्यांग बच्चों व स्टाफ को विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी जैसे शहीदों की देन है कि भारत स्वतंत्र हुआ और हम भारतवासी गुलामी की जंजीरों से आजाद हुए । और हम भारतवासी हवा में सांस लेते हैं । कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक शहीदों का नाम अमर रहेगा । मुख्य अतिथि ने कहा कि अपने बच्चों को भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव जैसे शहीदों के बारे में बताने की जरूरत है, ताकि हमारे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत हो सके । कहा की जब देश पर कुर्बान होने वाले शहीदों को हम याद करेंगे तो निश्चित ही उन शहीदों को की आत्मा को खुशी मिलेगी । कार्यक्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर धर्म देव, प्रबंधक सुनीता देवी, प्रियंका राय, विपिन, अशोक, ,गंगा प्रसाद, लीलावती, विनीता, रेनू, नीलम मौर्या, निलेश ,प्रवीण गिरी, सुमित आदि लोग उपस्थित रहे।

Created On :   23 March 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story