ननिहाल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार

A minor girl got raped by a stranger man on the way to her relative home
ननिहाल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार
ननिहाल जा रही किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, सीधी। अपने घर से ननिहाल जा रही किशोरी को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी युवक द्वारा तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने ननिहाल पहुंचकर घटना की जानकारी दी। तब उसे अमिलिया थाना पहुंचाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बघोर निवासी 15 वर्षीय आदिवासी किशोरी 14 जुलाई की शाम करीब 4 बजे अपने घर से ननिहाल टीकर जाने के लिए निकली थी। शाम करीब 6 बजे अमिलिया आकर टीकर जाने के लिए आटो में बैठी। आटो में ही आरोपी संतोष मिश्रा पिता तीरथ प्रसाद मिश्रा 22 वर्ष निवासी टीकर भी सवार था। आटो शाम करीब 6 बजे टीकर में पहुंचा। वहां किशोरी के ननिहाल जाने के लिए उतरने पर आरोपी युवक भी उसके साथ चल पड़ा। रास्ते में जान से मारने की धमकी देते हुए टीकर के तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता अपने ननिहाल पहुंची और घटना की जानकारी दी। अमिलिया थाना में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 376, 506 आईपीसी एवं 3/4, 3(1) (W) (।।), 3 (2) (B) एससी/ एसटी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

अश्लील वीडियो वायरल करने पर भेजा जेल
अश्लील वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि आरोपी विकास मिश्रा पिता दिनेश मिश्रा साकिन तेलियागंज थाना शिवकुटी जिला इलाहाबाद उप्र को अश्लील वीडियो वायरल करने एवं फरियादी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस थाना रामपुर नैकिन द्वारा गिरफ्तार कर धारा 504, 506 भादवि एवं 67, आईटी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी द्वारा न्यायालय रामपुर नैकिन में जमानत का आवेदन प्रस्तुत करने पर प्रेमनाथ पाण्डेय, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रामपुर नैकिन द्वारा पैरवी करते हुए सटीक तर्कों द्वारा जमानत का विरोध किया गया। जिसके आधार पर कमलेश कुमार कोल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन द्वारा आरोपी की जमानत निरस्त करते हुए जेल भेज दिया गया।

 

Created On :   17 July 2018 1:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story