मनचलों का निकाला जुलूस, मुख्य आरोपी सचिन ने किया कोर्ट में सरेंडर -छात्रा ने की थी खुदकुशी 

A procession was taken out of the people, the main accused Sachin surrendered in court - the student committed suicide
मनचलों का निकाला जुलूस, मुख्य आरोपी सचिन ने किया कोर्ट में सरेंडर -छात्रा ने की थी खुदकुशी 
मनचलों का निकाला जुलूस, मुख्य आरोपी सचिन ने किया कोर्ट में सरेंडर -छात्रा ने की थी खुदकुशी 

 डिजिटल डेस्क जतारा । बीते रोज कक्षा 10वीं की छात्रा की आत्महत्या मामले में जतारा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है, गुरुवार को सभी आरोपियों को पुलिस पैदल लेकर नगर में घुमाया और मेडिकल भी कराया, साथ ही थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी सचिन प्रजापति ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसमें 28 दिसम्बर को पुलिस को रिमांड मिलेगी। गौरतलब है कि नजदीकी ग्राम थर में कक्षा 10वीं में पढऩे वाली एक छात्रा का जन्मदिन था, तभी रात के समय बराना गांव के आधा दर्जन युवक डीजे लेकर थर गांव पहुंचे थे। जहां मनचले युवकों ने न केवल छात्रा के घर के सामने डीजे बजाया, बल्कि जब छात्रा के परिजनों ने मना किया तो तेज आवाज में नारे लगाए और छात्रा का नाम लिखा केक भी उक्त युवकों ने काटा था, जिससे परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। अभी दो आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी आनंद सिंह परिहार ने बताया सभी आरोपी बालिग हैं, हिरासत में लिए गए आरोपियों में यूनुस खान उम्र 21 साल, आसिफ  खान उम्र 28 साल, मुन्नू खंगार एवं डीजे संचालक हेमंत राजपूत शामिल है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
व्आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस ले गई थी, कोई जुलूस नहीं निकाला गया। यह सामान्य प्रक्रिया है। पुलिस को मेडिकल परीक्षण कराना अनिवार्य होता है। पुलिस आरोपियों  को अस्पताल ले गई थी। 
-प्रदीप सिंह राणावत, एसडीओपी
 

Created On :   27 Dec 2019 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story