ग्रामीण ने स्कूल वैन में मारा पत्थर, दो मासूम गंभीर

A villager stone pelting on the school van, two child injured
ग्रामीण ने स्कूल वैन में मारा पत्थर, दो मासूम गंभीर
ग्रामीण ने स्कूल वैन में मारा पत्थर, दो मासूम गंभीर

डिजिटल डेस्क सीधी। वैन में सवार होकर स्कूल जा रहे बच्चों पर पत्थर मारने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हे ंउपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने से उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना जिले के कमर्जी थानान्तर्गत ग्राम मडि़ला की है।

मिली स्कूल जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पटपरा स्थित करूणा विद्यालय का वैन आज सुबह करीब 10 बजे बच्चों को लेने ग्राम मडि़ला गया हुआ था जहां बच्चों को लेकर जब वाहन चालक स्कूल लौट रहा था उसी दौरान गांव का ही नीरज कोल पिता सीताराम कोल द्वारा स्कूल वैन पर पत्थर मार दिया जिस पर वैन में सवार शिवम तिवारी पिता विनोद तिवारी उम्र 10 वर्ष एवं आनंद तिवारी पिता अमरजीत तिवारी उम्र 6 वर्ष दोनों निवासी मडि़ला गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत मे ंसुधार न होने पर उन्हे रीवा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि सिर में चोंट लगने के कारण दोनों बच्चे अचेत अवस्था में हैं। उधर आरोपी नीरज कोल को कमर्जी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिस पर धारा  307 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जमीनी विवाद में पिता ने पुत्र को मारी टांगी- जमीनी विवाद को लेकर पिता द्वारा पुत्र को टांगी मार दिये जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कमर्जी थानान्तर्गत लोहीडांड निवासी अच्छेलाल पाल उम्र 25 वर्ष का जमीनी हिस्साबांट विवाद पिता धनपति पाल से ही चल रहा था। आज गुरूवार की सुबह करीब 9.30 बजे पीडि़त जब अपनी बकरियां लेकर चराने के लिये घर के समीप अलसी कटे खेत में गया तो उसका पिता और छोटा भाई बृजेन्द्रपाल खेत में पहुंचकर बकरियों को चराने से मना करने लगे। जिस पर प ीडि़त ने कहा कि उसका खेत अलग कर दिया जाय इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में बहस होने लगी और देखते ही देखते पिता ने टांगी से उसके सिर पर वार कर दिया एवं भाई द्वारा लाठी से मारपीट कर दी गई जिससे वह घायल हो गया। विवाद के बीच पीडि़त की पत्नी द्वारा बीच बचाव किया गया हल्ला गुहार पर पड़ोसी खेत में पहुंच कर घायल पुत्र को ईलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता धनपति पाल एवं भाई बृजेन्द्रपाल के विरूद्ध धारा 307, 294, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Created On :   16 March 2018 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story