स्कूली वैन और बाइक की टक्कर, 16 बच्चे थे सवार, बड़ा हादसा टला

Accident between school van and bike in chhatarpur city
स्कूली वैन और बाइक की टक्कर, 16 बच्चे थे सवार, बड़ा हादसा टला
स्कूली वैन और बाइक की टक्कर, 16 बच्चे थे सवार, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। महोबा रोड हुंडई एजेंसी के सामने उस समय सनसनी मच गई, जब स्कूली बच्चों को लेकर आ रही वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। वहां मौजूद लोग हादसे के बाद बगैर देरी किए वैन की ओर बड़े और बच्चों को सुरक्षित किया। वैन में बैठे बच्चे दहशत में रोने लगे तथा दुर्घटना स्थल में अफरा तफरी मच गई।

इस पूरे हादसे में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया, जबकि वैन का सामने का कांच टूट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने तथा घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।

16 बच्चे थे वैन में
इस दुर्घटना में भगवान का शुक्र था कि सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। सभी नियम कायदों को कुचलते हुए 7 सीटर वैन में भेड़ बकरियों की तरह 16 बच्चे ठुसे हुए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भागकर घटना स्थल पर पहुचे। जानकारी मिली है कि वैन सरदार पटेल पब्लिक स्कूल देरी रोड से छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने आ रही थी।घायल बाइक चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।

नहीं ले रहे सीख
इंदौर हादसे के बाद भी यहां का प्रशासन और RTO विभाग अभी तक नही जाग पाया है। अभी तक स्कूल के वाहनों की प्रॉपर जांच नहीं की गई और न ही कबाड़ वाहनों को बंद किया गया। स्कूली वाहनों में तो ओवरलोडिंग जैसे इनके अधिकार में है, शायद प्रशासन को यहां भी बड़े हादसे का इंतजार है।

इन्हें नहीं है जानकारी
दुर्घटना के 1 घंटे बाद जब थाना प्रभारी केके खनेजा से बात की गई तो इनका कहना है कि मुझे दुर्घटना की कोई जानकारी नही है। हो सकता है छोटी दुर्घटना थी इसलिए किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखाई। फिर भी अभी मैं पता करता हूं।

छतरपुर के RTO वाईएस सेंगर ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल वाहनों की लगातार अभियान चलाकर जांच की जारही है। कोई भी वाहन ओवरलोड मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी। मैं अभी हाई कोर्ट पेशी में आया हूं। आज की दुर्घटना में वैन मालिक एवम चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   8 Feb 2018 3:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story