अवैध शराब पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला -दो पुलिसकर्मी घायल

Accused attacked police team for catching illegal liquor - two policemen injured
अवैध शराब पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला -दो पुलिसकर्मी घायल
अवैध शराब पकडऩे पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने किया हमला -दो पुलिसकर्मी घायल

डिजिटल डेस्क बिजावर । थाना क्षेत्र के ग्राम नयाताल में अवैध शराब की धरपकड़ करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिवार ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले पुलिस टीम पर पत्थर बरसाए, इसके बाद लाठी-डंडों से भी हमला कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आईं हैं। वहीं 6 अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें लगी हैं। 
जानकारी के अनुसार शनिवार को अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पुलिस दल कार्यवाही करने के लिए नयाताल में आरोपी शब्बू रैकवार के घर पहुंचा था। शिब्बू रैकवार शराब का अवैध कारोबार करता है। वह न केवल कच्ची शराब बनाता है, बल्कि अवैध शराब भी बेचता है। बिजावर थाने में पदस्थ एएसआई  दीनानाथ गुप्ता व आरक्षक प्रीतम प्रजापति सहित अन्य पुलिसकर्मी शाम करीब सवा 5 बजे नयाताल पहुंचे तथा आरोपी शब्बू रैकवार के यहां से शराब जब्त करने के प्रयास शुरू किए। लेकिन जैसे ही पुलिस दल शब्बू के घर पहुंचा, वैसे ही शब्बू और उसके परिवार ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जैसे-तैसे पत्थरों से पुलिस बल खुद का बचाव करता कि तभी आरोपी लाठी-डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। इस घटना में एएसआई दीनानाथ गुप्ता के सिर, हाथ व पैर में चोटें आई हैं, वहीं प्रीतम प्रजापति के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी परिवार सहित फरार हो गया। पुलिस बल पर हमला होने की खबर मिलने पर बिजावर से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग चुके थे। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। बताया गया है कि आरोपी पर इसके पहले भी अवैध शराब बेचने के चार मामले दर्ज हैं। वह अपराधिक प्रवृत्ति का भी है।
 

Created On :   19 Jan 2020 11:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story