दो माह तक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप -राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस नहीं दर्ज कर रही मामला

Accused of raping a minor for two months - Police is not registering a case due to political pressure
दो माह तक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप -राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस नहीं दर्ज कर रही मामला
दो माह तक नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप -राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस नहीं दर्ज कर रही मामला

डिजिटल डेस्क  छतरपुर । हिनौता थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दो महीने तक दो युवकों द्वारा दिल्ली ले जाकर दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त द्वारा जब हिनौता पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं की गई तो वह शिकायत लेकर एडीशनल एसपी के पास पहुंची। पीडि़ता का कहना है कि राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडि़ता ने बताया कि गांव की एक महिला चूड़ी पहनवाने के नाम पर उसे चंदला लेकर आई। जहां पर महिला ने चेलाराम प्रजापति और राजा प्रजापति से मिलवाया। चेलाराम व राजा किशोरी को अपने साथ दिल्ली लेकर गए। जहां पर दोनों लोग दो महीने तक दुराचार करते रहे। 
किशोरी की शिकायत को सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किशोरी का जिला अस्पताल में मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में युवती के बयानों के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीडि़ता के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक के दबाव में आरोपियों पर केस दर्ज करने में पुलिस अनावश्यक देरी लगा रही है। हालांकि एएसपी समीर सौरभ ने ऐसे किसी दबाव से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस युवती के बयानों एवं मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेगी।
 

Created On :   6 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story