नशीली दवा का करोबार करने वालों पर कार्रवाई, लंबे समय से कर रहे थे अवैध कारोबार

Action on drug dealers, were doing illegal business for a long time
नशीली दवा का करोबार करने वालों पर कार्रवाई, लंबे समय से कर रहे थे अवैध कारोबार
नशीली दवा का करोबार करने वालों पर कार्रवाई, लंबे समय से कर रहे थे अवैध कारोबार


डिजिटल डेस्क सीधी। जिले के जमोड़ी पुलिस थाना द्वारा नशीली पदार्थ पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चो सहित तीन अन्य आरोपी को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले तथा डीएसपी रमाशंकर पाण्डेय के निर्देशानुसार मुखबिर की सूचना पर नशीली सिरप और टेवलेट बेचने वालों पर कार्यवाही की गई है।
 थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने टीम के साथ तीन अलग-अलग जगह छापामार कार्यवाही की गई, जिसमें तीनों आरोपियों के कब्जे से नशीली सिरप एवं नशीली टेवलेट जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में धनंजय सिंह बघेल पिता हीरालाल सिंह 32 वर्ष निवासी नौगवाधीर सिंह के कब्जे से 35 सीसी अनारेक्स सिरप एवं 15 पत्ता अल्प्राजोलम टेवलेट जिसकी कीमत 10550 रुपये बतायी गई है।  गुलाब कोरी पिता बब्बू कोरी 33 वर्ष निवासी नौगवांधीर सिंह के कब्जे से 25 सीसी अनारेक्स सिरप एवं 18 पत्ता अल्प्राजोलम टेवलेट तीन पत्ता स्पेसमोवन जिसकी कीमत 8750 रुपये आंकी गई है। इसी तरह राजेश जायसवाल पिता नर्मदा प्रसाद 41 वर्ष निवासी नागमंदिर दक्षिण करौदिया सीधी के कब्जे से 10 सीसी सिरप एवं 10 पत्ता टेवलेट जिसकी कीमत 7950 रुपये है।  उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध जमोड़ी थाना में धारा 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 1949 तथा 77 किशोर अधिनियम 2015 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी अभिषेक सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मनोज प्रजापति, आरक्षक बालेन्द्र सिंह, रामचरित्र पाण्डेय एवं महिला आरक्षक रूची तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   23 Aug 2020 3:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story