रेत माफिया पर कार्रवाई - पकड़ी गई एलएनटी मशीनों की संख्या 8 पहुंची

Action on sand mafia - number of caught LNT machines reached 8
रेत माफिया पर कार्रवाई - पकड़ी गई एलएनटी मशीनों की संख्या 8 पहुंची
रेत माफिया पर कार्रवाई - पकड़ी गई एलएनटी मशीनों की संख्या 8 पहुंची

डिजिटल डेस्क छतरपुर । जिले में रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई मुहिम के बाद जब्त की गई एल एंड टी और जेसीबी मशीनों की संख्या 8 पहुंच गई है। हालांकि अवैध रेत से पकड़े गए ट्रकों की संख्या जांच में 56 से कम होकर 30 रह गई।
खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि अपर कलेक्टर, तीन एसडीएम एवं विभाग की टीम की कार्रवाई में रामपुर घाट से कुल 7 एलएंडटी व एक जेसीबी मशीनें पकड़ी गई हैं। वहीं अवैध रेत से भरे 30 ट्रक भी पकड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ट्रकों की संख्या इससे ज्यादा थी, लेकिन खाली एवं ऐसे ट्रक जिनके दस्तावेज वैध थे, उन्हें छोड़ दिया गया। खनिज अिधकारी ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध उत्खनन पर अंकुश, लेकिन काबू में नहीं
गौरतलब है कि प्रशासन की कार्रवाई के बाद दो दिनों से अवैध उत्खनन पर आंशिक अंकुश जरूर लगा है। लेकिन रेत माफिया को राजनीितक संरक्षण के कारण जैसे प्रशासन की ढिलाई होती है, यह कारोबार फिर चरम पर पहुंच जाता है। फिलहाल पड़वार, हर्रई, हिनौता, वंशिया आदि इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन इस कार्रवाई के बावजूद जारी रहने की सूचना है।   
जीपीएस से हो रही दिक्कत : उधर प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अवैध रेत से भरे ट्रकों को पकडऩे में एक नई दिक्कत सामने यह आ रही है कि ज्यादातर ट्रकों मेें जीपीएस सिस्टम लगा होता है। इस कारण जैसे ही ट्रक पकड़े जाते हैं, तो उनके ड्राइवर, क्लीनर भागकर मालिक को सूचना दे देते हैं। ट्रक मालिक जीपीएस का फायदा उठाते हुए अपने ट्रकों को लॉक कर देते हैं। ऐसे में इन ट्रकों के लॉक खोलने एवं इन्हें थाने तक ले जाने में अधिकारियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। इस कारण पकड़े गए ट्रकों और मशीनों को थानों तक पहुंचाने की कार्रवाई सोमवार को शाम तक चलती रही।
 

Created On :   24 Dec 2019 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story