ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही, चोरी की बाइक जब्त

Action taken on overloaded vehicles, stolen bike seized
ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही, चोरी की बाइक जब्त
ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्यवाही, चोरी की बाइक जब्त



डिजिटल डेस्क सीधी। मझौली थाना पुलिस ने दो ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। क्षमता से अधिक रेत लेकर निकलने के दौरान पुलिस ने कार्यवाही की है। इसके साथ ही चोरी गई बाइक को भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक एसके द्विवेदी के नेतृत्व में 5 सितंबर को थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3502 बालू लोड किए हुए आ रहा था जो ओवरलोड प्रतीत होने पर कांटा करवाया गया एवं निर्धारित वजन से 5 टन 601 किलोग्राम अधिक पाया गया। आरोपी का यह कृत्य मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 166/192 ए, 113/194 ए के तहत दंडनीय होने से वाहन के चालक महेश पनिका पिता मनोहर पनिका उम्र 28 वर्ष के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। दूसरे मामले में वाहन क्रमांक एमपी 53 जीए 3559 को रुकवा कर चेक किया गया जिसमें बालू लोड थी। चालक संतोष कुमार यादव पिता बुद्धसेन यादव निवासी बरम्बाबा द्वारा वाहन के दस्तावेज एवं वाहन में लदी बालू के दस्तावेज मांगने पर केवल वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत किया गया। जिस पर आरोपी का यह कृत्य मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 166/192 ए 113/194, 56/192, 146/196 के तहत दंडनीय होने से आरोपी चालक के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी रोहित सिंह उर्फ छोटू पिता राय सिंह गौड़ उम्र 28 वर्ष निवासी खड़ौरा थाना मझौली के पास चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 एमबी 6216 प्राप्त हुई जिसके दस्तावेज पूछे जाने पर उपलब्ध नहीं था जिस पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना मझौली में मारपीट करने के कारण मामला पंजीबद्ध था। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक शिवम दुबे, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक उदय प्रकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है।

Created On :   6 Sept 2020 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story