सीधी: अपर कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलने एवं वितरण में कमी होने पर सेवा सामाप्ति करने के दिए निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सीधी: अपर कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलने एवं वितरण में कमी होने पर सेवा सामाप्ति करने के दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा सोमवार से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की जा रही है। उक्त समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री पंचोली द्वारा सी एम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण में विशेष रूचि से जनहित के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल कार्यवाही कर गुणवत्ता पूर्वक निराकरण पोर्टल में दर्ज कर नागरिक संतुष्टि के साथ शिकायत को विलोपित करने के निर्देश दिए गये हैं। गुरुवार को सी.एम.हेल्पलाईन अंतर्गत खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न नहीं मिलने एवं वितरण में कमी होने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि ऐसी सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाए तथा सत्यता पाए जाने पर दोषी विक्रेताओं की सेवा सामाप्ति करने की कार्यवाही की जाए। समीक्षा के दौरान समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि दिनांक 13.11.2020 को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राशन दुकानों के विक्रेताओं की बैठक आहुत कर खाद्यान्न कम वितरण एवं नही वितरण किये जाने के संबंध में समस्त शिकायतों का निराकरण किया जाकर दिनांक 18 नवम्बर 2020 तक समस्त शिकायतों में वास्तविक निराकरण दर्ज कराया जाकर नागरिक संतुष्टि के साथ विलोपित कराये। उक्त के शिकायतों के निराकरण के प्रगति के संबंध में दिनांक 19.11.2020 को खाद्य विभाग की पुनः समीक्षा बैठक आहुत की जायेगी। विकासखण्ड मझौली एवं कुसमी में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दल प्रताप सिंह पैगाम द्वारा माह अक्टूबर 2020 में कुल 31 शिकायतों को अटेंड नही किये जाने के कारण उच्च स्तर पर शिकायतें स्थानांतरित हुई है तथा समीक्षा के दौरान शिकायत क्रमांक 12478907, 12482476, 12482482, 12498853,12502931 में कोई निराकरण दर्ज नही किया गया है जबकि उक्त शिकायतें संबंधित अधिकारी को 22 अक्टूबर 2020 को प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है। विकाखण्ड रामपुर नैकिन के शिकायत क्रमांक 12071215, 12136332, 12169822 तथा शिकायत क्रमांक 9743750 में शिकायतकर्ता को माह जून 2020 से विक्रेता द्वारा मिट्टी का तेल नही प्रदाय किये जाने के संबंध में संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं विक्रेता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने एवं उक्त प्रकरण मे तहसीलदार रामपुर नैकिन को जॉच किया जाकर प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार नगरीय प्रशासन विभाग के संबंध में समीक्षा के दौरान समस्त मुख्यनगर पालिका अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों में त्वरित निराकरण कराया जाकर नागरिक संतुष्टि के साथ शिकायतों को विलोपित कराये जाने के निर्देश दिये गये है जिससे जिले की ग्रेडिंग ‘‘ए’’ श्रेणी में प्रदर्शित हो सकें।

Created On :   13 Nov 2020 9:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story