वरमाला और भंडारा के बाद रात्रि में छत पर सो रहे दूल्हे की गला रेतकर हत्या

After Varmala and Bhandara, the groom sleeping on the terrace was murdered by slitting his throat.
वरमाला और भंडारा के बाद रात्रि में छत पर सो रहे दूल्हे की गला रेतकर हत्या
वरमाला और भंडारा के बाद रात्रि में छत पर सो रहे दूल्हे की गला रेतकर हत्या



-सुबह परिजनों और रिश्तेदारों को हत्या का पता चला, नई बहू का पहला पति  संदेह के घेरे में
डिजिटल डेस्क सागर। सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरट में वरमाला कार्यक्रम के बाद छत पर सो रहे दूल्हे की गला रेतकर नृशंस हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने धारा ३०२ के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज कर कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खुरई थाना क्षेत्र के ग्राम घोरट में २८ वर्षीय रघुराज कुशवाहा की कुछ दिन पूर्व कोर्ट मैरिज होने के बाद गुरुवार को मंदिर में रीति रिवाज से शादी हुई थी। जिसमें वरमाला और भंडारा हुआ। जिसमें कई रिश्तेदार आए हुए थे। दूल्हा रघुराज रात्रि में छत पर सोने के लिए चला गया। देर रात अज्ञात आरोपी ने रघुराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह रिश्तेदार और परिवारजन सोकर उठे तो बिस्तर में खून से लथपथ रघुराज का शव पड़ा था। परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खुरई थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाया। एफएसएल टीम वारदात स्थल  पर पहुंची और हत्या से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए। बताया गया है कि पिछले माह ही रघुराज की कृष्णा कुशवाहा के साथ शादी हुई थी। कृष्णा की यह दूसरी शादी थी। शादी के बाद गुरूवार को वरमाला और भंडारे कार्यक्रम हुआ। जिसमें रिश्तेदार व ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रात में छत पर सो रहे दूल्हे रघुराज की हत्या कर दी गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्यारा घर के पीछे के रास्ते से छत पर आया और रघुराज की हत्या कर फरार हो गया। हत्या में पत्नी कृष्णा के पहले पति पर संदेह जताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। एसडीओपी सुमित किरकेट्टा ने बताया कि छत पर सो रहे युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। मामले में मृतक की पत्नी के पहले पति पर संदेह है। टीआई अनूप सिंह ने बताया कि शीघ्र की आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

Created On :   16 July 2021 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story