अमानगंज ने पवैया को हराकर जीता फाईनल मैच

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महेवा अमानगंज ने पवैया को हराकर जीता फाईनल मैच

डिजिटल डेस्क, महेवा । ग्राम पवैया में दिनांक 12 फरवरी से प्रारंभ हुए स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन दिनांक 1 मार्च को हुआ 18 दिनों तक चले इस जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ. राजेश वर्मा पूर्व भाजपा विधायक के मुख्य आतिथ्य तथा अरविंद कुजुर थाना प्रभारी अमानगंज के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ अलग.अलग टीमों को हराते हुए अमानगंज डायमंड तथा पवैया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। आज के मैच के मुख्य अतिथि नीरज राजा गौरा वाले तथा विशिष्ट अतिथि महेश प्रताप सिंह खेरवा वाले रहे। मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम खिलाडियों का परिचय लिया और अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेला जाना चाहिए। विभिन्न तरह के खेल लोगों को स्वास्थ्य रखते हैं और आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं संपूर्ण कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश प्रताप, महेश प्रताप सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष अंकुर त्रिवेदी तथा मुख्य व्यवस्थापक नीरज रहे। अमानगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 147 रन बनाए तथा पवैया को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया। अमानगंज की तरफ  से सर्वाधिक रन बृजेश द्विवेदी ने बनाए। उन्होंने ताबड़तोड़ 60 रनों की पारी मात्र 31 गेंदों पर खेली। वहीं पवैया की तरफ  से आज के सफलतम गेंदबाज योगेंद्र सिंह परमार रहे उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पवैया 140 रन बना सकी। योगेंद्र परमार ने गेंद के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया उन्होंने मात्र 31 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली परंतु अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके और भैया टीम 8 रनों से हार गई। पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन दिखाने पर योगेंद्र परमार को मैन ऑफ  द सीरीज तथा डायमंड के मंगे तिवारी को मैन ऑफ  द मैच दिया गया। मैच विनर को नगद राशि तथा ट्रॉफी और अब टीम को नगद राशि तथा ट्राफी प्रदान की गई। 

Created On :   2 March 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story