Earthquake: झारखंड के साहिबगंज में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 रही

Earthquake: झारखंड के साहिबगंज में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 रही
Earthquake: झारखंड के साहिबगंज में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 रही

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के साहिबगंज में शुक्रवार दोपहर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। जानकारी के मुताबिक, दोपहर में 12 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके आए। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें कि, देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ महीनों से रुक-रुक कर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले 8 अगस्त को ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में 3.8 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजे बेरहामपुर से 73 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया था। इसका केंद्र गजपति जिले के परीभेटा और तडीगुडा के पास था, जोकि आर उदयगिरी क्षेत्र के पास है। भूकंप के झटके गंजम जिले के पतरपुर, चिकिटी, दिगापहंडी और गजपति जिले के मोहाना क्षेत्र में महसूस किए गए थे।

दो दिन पहले बुधवार को इंडोनेशिया के पश्चिमी बेंगकुलु प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। देश की मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 दर्ज की थी। भूकंप बंगकुलु उतारा जिले के दक्षिण-पश्चिम में 78 किलोमीटर दूर और समुद्र तल के नीचे 11 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

Created On :   21 Aug 2020 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story