- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- नए की मांग कर घटिया दर्जे के मोबाइल...
नए की मांग कर घटिया दर्जे के मोबाइल लौटाए, कहा - मराठी में मुहैया कराएं एप

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। आंगनवाड़ी कामकाज के लिए वर्कर्स को दिए मोबाइल घटिया दर्जे के हैं। जिसे ठीक करने के लिए 4 हजार रुपयों तक का खर्च वसूल किया जाता है। इस वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मोबाइल वापसी आंदोलन छेड़ दिया। मांग की गई कि सभी पुराने मोबाइल वापस लेकर अच्छे और नए मोबाइल दिए जाएं, साथ ही अंग्रेजी का एप बंद कर मराठी में दिया जाए।
17 अगस्त को नप शाला क्र. 2 में आंगनवाड़ी, बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन आईटक ने मोबाइल वापसी आंदोलन किया गया। जो संगठन की राज्य उपाध्यक्ष शशिकला नारखेडे, जिला सचिव सुरेखा तलेकर, तुलसाबाई बोपले, शालिनी सरकटे, संगीता ठाकुर, रेखा घेवंदे के नेतृत्व में किया गया। इस आंदोलन में कर्मचारी यूनियन की महिला कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल थीं। इस दौरान जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया गया।
Created On :   18 Aug 2021 7:34 AM GMT