कोचिंग की अनुमति न मिलने से नाराज होकर घर से गायब हुए किशोर को पुलिस ने खोज निकाला 

Angered by not getting permission for coaching, the police found the missing teenager from the house
कोचिंग की अनुमति न मिलने से नाराज होकर घर से गायब हुए किशोर को पुलिस ने खोज निकाला 
 सोन नदी के गऊघाट पुल पर स्कूटी मिलने से परेशान हो गए थे परिजन कोचिंग की अनुमति न मिलने से नाराज होकर घर से गायब हुए किशोर को पुलिस ने खोज निकाला 

डिजिटल डेस्क सीधी। किराना ब्यापारी का 17 वर्षीय पुत्र अचानक घर से गायब हो गया, तलाश करने पर जब उसका कुछ सुराग नहीं मिला। तब परिजनों ने कोतवाली में जाकर पुलिस को सूचना दिए। जिस पर परिजनों के साथ पुलिस भी तलाश में जुट गई। किशोर की तलाश के लिए पुलिस व परिजन पूरी रात परेशान हुए, भोर में किशोर को सोन नदी के गऊघाट पुल के पास एक पेंड़ के नीचे पाया गया, तब परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली। किशोर के अचानक गायब होने की कहानी अभी समझ से परे बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों की बात मानें तो जतिन केशरवानी पिता भैयालाल केशरवानी 17 वर्ष निवासी डीपी कांपलेक्स जो इंदौर जाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करना चाहता था किंतु पिता उसे इंदौर जाने से मना कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर किशोर स्कूटी लेकर घर से मंगलवार की शांम करीब 5 बजे रफूचक्कर हो गया। जब रात 8 बजे तक किशोर घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने तलास शुरू की वह अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। कोई सिनाख्त न मिलने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले मोर्चा संभालते हुए, पुलिस बल साथ में लेकर तलाश शुरू की गई। सोनवर्षा टोल प्लाजा में जाकर वीडियो फुटेज खंगाला गया, किंतु वहां कोई पतासाजी नहीं हो पाई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की किशोर की स्कूटी सोन नदी के गऊघाट पुल के पास खड़ी है। तब परिजन और भी सदमें मेंं आ गए, लोगों को नदी में डूबने की आशंका सताने लगी। पुलिस गऊघाट पुल पर पहुंचकर सिनाख्त की तलाश करने लगी। करीब 12 घंटे बाद भोर में किशोर को नदी के किनारे एक पेंड़ के किनारे छिपा हुआ पाया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लापता हुए किशोर ने पुलिस को बताया कि उसकी मोबाइल नदी में गिर गई थी, जिसकी तलाश के लिए वह नदी के किनारे-किनारे काफी दूरी पर चला गया था, इस दौरान अंधेरा हो जाने पर रास्ता भूल गया और जंगली जानवरों की आवाज सुनकर वह पेंड़ के नीचे छिप गया था। किशोर लापता होने का सही कारण नहीं बया कर पा रहा है।
 

Created On :   23 Sept 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story