तीसरी बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने अनिल सिंह

Anil Singh becomes Additional Solicitor General for the third time
तीसरी बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने अनिल सिंह
तीसरी बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बने अनिल सिंह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंंह को लगातार तीसरी बार एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्ति किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिंह हाईकोर्ट के पहले वकील हैं। 30 जून 2020 को बतौर एएसजी सिंह का दूसरा कार्यकाल पूरा हो रहा था। अब देश के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में काम करनेवाली नियुक्ति कमेटी ने फिर से एएसजी के रुप में सिंह की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी हैं। एएसजी से पहले सिंह बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एंड गोवा के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे 6 माह तक महाराष्ट्र के महाधिवक्ता का भी प्रभार संभाल चुके हैं।

जुलाई में 2014 में पहली बार एएसजी नियुक्ति किए गए सिंह ने बतौर एएसजी केंद्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामलों की पैरवी की है। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर व गोविंद पानसरे, रेरा कानून की वैधता,यस व पीएमसी बैंक (राकेश वधावन) , न्यायाधीश लोया, साल 2008 का मालेगांव बम धमाका, मैगी प्रतिबंध, शीना बोरा हत्याकांड, सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस, बुलेट ट्रेन,कोस्टल रोड व मेट्रो ट्रेन से संबंधित मामलों का समावेश हैं। 

Created On :   30 Jun 2020 12:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story