New Delhi News: नाशिक-सिन्नर-साईंनगर शिर्डी नई लाइन के लिए डीपीआर तैयार, मुंबई रेल सुरक्षा को बढ़ावा देने स्वचालित द्वार प्रणाली की कवायद

नाशिक-सिन्नर-साईंनगर शिर्डी नई लाइन के लिए डीपीआर तैयार, मुंबई रेल सुरक्षा को बढ़ावा देने स्वचालित द्वार प्रणाली की कवायद

New Delhi News. नाशिक रोड-सिन्नर-शिर्डी नई लाइन (83 किमी) के लिए व्यवहार्यता अध्ययन (फिजिबिलिटी स्टडी) का काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही नवीनतम यातायात अनुमानों और लागत का आंकलन करने के लिए नाशिक-सिन्नर-साईंनगर शिर्डी नई लाइन (96 किमी) के लिए अंतिम सर्वेक्षण हाल ही में पूरा किया गया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना (उद्धव) सांसद राजाभाऊ वाजे के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीपीआर तैयार करने के बाद परियोजना को स्वीकृति देने के लिए विभिन्न हितधारकों जैसे राज्य सरकार से परामर्श और आवश्यक अनुमोदन जैसे कि नीति आयोग, वित्त मंत्रालय आदि का मूल्यांकन आवश्यक है। चूंकि परियोजनाओं को स्वीकृत करना एक निरंतर गतिशील प्रक्रिया है, ऐसे में निश्चित समय-सीमा तय नहीं की जा सकती। वैष्णव ने बताया कि नाशिक रोड में डाउन दिशा में 2 स्टेब्लिंग लाइनों की व्यवस्था का लिए कार्य स्वीकृत किया गया है। स्टेब्लिंग लाइन संख्या 1 का रेल पथ बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है और स्टेब्लिंग लाइन संख्या 2 का कार्य शुरु कर दिया गया है।

मुंबई रेल सुरक्षा को बढ़ावा देने - 238 नई रेलगाड़ियों में स्वचालित द्वार प्रणाली लगाने की खरीद प्रक्रिया जारीः वैष्णव

उधर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क के लिए प्रमुख क्षमता संवर्धन कार्य जारी हैं। मुंबई रेल सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए 238 नई रेलगाड़ियों में स्वचालित द्वार प्रणाली लगाने की खरीद प्रक्रिया जारी है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए पालघर में नए ट्रेन स्टॉपेज बनाए गए। पालघर स्टेशन पर 104 रेलगाडि़यां संचालित हैं, जिनमें 46 मेल/एक्सप्रेस, 16 पैसेंजर और 42 उपनगरीय रेलगाडि़यां शामिल हैं। इसके साथ ही बोइसर स्टेशन पर 99 रेलगाडि़यां संचालित हैं, जिनमें 41 मेल/एक्सप्रेस, 16 पैसेंजर और 42 उपनगरीय रेल गाड़ियां शामिल हैं। पालघर के यात्रियों की सुविधा के लिए, हाल ही में गाड़ी संख्या 22955/22956 बांद्रा(टी)-भुज कच्छ एक्सप्रेस (17 मई, 2025 से प्रभावी) और 12489/12490 श्री गंगानगर-दादर एक्सप्रेस (18 मई, 2025 से प्रभावी) के साथ ही 22927/22928 बांद्रा (टी)-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस का सफाले स्टेशन (पालघर के पास स्थित) पर ठहराव प्रदान किया गया है।

वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में, पालघर और बोइसर स्टेशनों पर क्रमशः 104 (जिनमें 46 मेल/एक्सप्रेस, 16 पैसेंजर और 42 उपनगरीय सेवाएं शामिल हैं) और 99 (जिनमें 41 मेल/एक्सप्रेस, 16 पैसेंजर और 42 उपनगरीय सेवाएं शामिल हैं) ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं

Created On :   17 Dec 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story