- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Anuppur : Court imposed 28 crore rupee penalty on sand mafia
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया पर 28 करोड़ का जुर्माना, कलेक्टर न्यायालय ने दिए आदेश

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन मामले में कलेक्टर न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए रेत माफिया पर 28 करोड़ 31 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना बताया गया है। रेत माफिया कमलेश सिंह चंदेल द्वारा सोन नदी पर में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। बताया जाता है कि रेत माफिया की राजनीति में गहरी पकड़ है, जिसके कारण वह धड़ल्ले से मशीनों द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया करता था। आदेश के मुताबिक जुर्माना राशि देने के बाद ही मशीनों को वापस दिया जाएगा।
दो वर्ष पहले की गई थी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार रेत के अवैध उत्खनन के मामले में कलेक्टर न्यायालय से जारी किए गए आदेश में खननकर्ता व भाजपा शासन में विधानसभा तक पहुंच रखने वाले कमलेश सिंह चंदेल पर 28 करोड़ 31 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है। जिले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बतायी जा रही है। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन खनिज अधिकारी सुश्री फरहत जहां द्वारा चचाई के समीप सोन नदी में रेत के उत्खनन पर कार्यवाही कराई गई थी। खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र पटले व पुलिस के द्वारा सोन नदी से पोकलेन मशीन व रेत का अवैध भंडार भी जब्त किया गया था। दो वर्ष तक यह प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन था। 15 मार्च को कलेक्टर न्यायालय द्वारा यह आदेश पारित किया गया। 15 मार्च को आदेश होने के बाद इसकी एक प्रति 18 मार्च को खनिज महकमें तक पहुंची। इससे पूर्व ही आदेश की कापी 17 मार्च की शाम से ही सोशल मीडिया में वायरल होने लगी।
खदान में पोकलेन मशीन से होता था उत्खनन
सोन नदी में रेत खदान उर्जा नगरी चचाई के खसरा नंबर 1/304 रकवा 5.30 हेक्टेयर में संचालित की जा रही थी। खदान संचालक के द्वारा स्वीकृत क्षेत्र से बाहर जाकर लगभग 94390 घनमीटर रेत का उत्खनन कराया गया। जिस पर खनिज निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार पटले व पूर्व खनिज अधिकारी के द्वारा अवैध उत्खनन के साथ-साथ खदान में पोकलेन मशीन भी संचालित पाई गई। जिस पर रकबे से बाहर जाकर खनन करने के विरुद्ध खदान संचालक के खिलाफ खनिज विभाग के द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(1) तथा नियम 53(6) के तहत कार्यवाही की गई।
22 महीने में आया फैसला
16 मई 2017 से यह प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन था। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के द्वारा 15 मार्च को फैसला सुनाते हुए 8 बिंदुओं के आधार पर सुनवाई करते हुए खदान संचालक के खिलाफ 28 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना मौजूदा खनन नीति के तहत लगाया गया है। जिसमें मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक- 2150/आर/1988/16/12-1 भोपाल दिनांक 20 मई 2017 में दिए गए निर्देशों में स्पष्ट प्रावधानित है कि रेत का उत्खनन मशीनों के द्वारा नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके खदान संचालक कमलेश सिंह के द्वारा मशीन से उत्खनन किया गया। जिस पर कलेक्टर न्यायालय ने फैसला सुनाते हुये जुर्माने की 30 गुना राशि का जमा करने का आदेश पारित किया।
जुर्माने के बाद छूटेगी मशीन
कार्यवाही में तत्कालीन खनिज अधिकारी द्वारा पोकलेन मशीन भी जब्त कराई गई थी, जो तब से लेकर अब तक चचाई थाने में ही खड़ी हुई है। जिसके संबंध में आदेश पारित करते हुए कहा गया है कि रायल्टी राशि को वसूल किए जाने के बाद संबंधित मद में जमा करने के बाद ही मशीन को मुक्त किया जाएगा।
सोशल मीडिया में वायरल आदेश
15 मार्च को जारी आदेश के बाद 16 और 17 मार्च को शासकीय अवकाश होने के कारण इस आदेश की प्रति 18 मार्च की दोपहर को खनिज कार्यालय तक पहुंची। इसके ठीक उलट 17 मार्च की शाम से ही आदेश की यह कापी सोशल मीडिया में वायरल होने लगी। कलेक्ट्रेट में मौजूद रीडर व अन्य महकमा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाया। जबकि खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने आदेश की कापी 18 मार्च की दोपहर 2.30 बजे आवक होना बतलाया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रेत माफिया ने एसडीएम के अंगरक्षक को अधमरा कर ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्व विभाग ने दबिश देकर जेसीबी और डंपर को किया जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: पहरा सड़कों पर खदानों पर छूट ,दोनों हाथों से हो रही रेत की लूट
दैनिक भास्कर हिंदी: बकही में सोन छलनी कर रहे थे रेत माफिया, आठ वाहन जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: आधी रात रेत माफियाओं के ठिकाने पर प्रशासन की दबिश, 26 हाइवा, डम्पर जब्त