12 वर्ष से फरार बदमाश कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Arrested with 12-year-old rogue crook and cartridge
12 वर्ष से फरार बदमाश कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार
12 वर्ष से फरार बदमाश कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क सीधी। 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी ललुआ बादी पिता प्रेमलाल बादी 38 वर्ष निवासी नादो थाना देवलोंद को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया घटना विवरण वर्ष 2008 में आरोपी ललुआ बादी तथा उसके 4 साथी आग्नेय अस्त्रों के साथ भावर सेन घाटी के पास डकैती की योजना बना रहे थे। जिसको विफल करते हुए रामपुर नैकिन पुलिस सीधी द्वारा दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा पांचवा आरोपी ललुआ बादी पिता प्रेमलाल बादी 38 वर्ष उस वक्त मौके से फरार हो गया था। लंबे समय तक आरोपी का पता तलाश करने के बाद भी आरोपी का पता नहीं चल पाया था तथा आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। मुखबिर द्वारा जब उक्त आरोपी की जानकारी मिली तो थाना रामपुर नैकिन प्रभारी द्वारा तत्काल टीम बनाकर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के जेब में कुछ अजीब सा भारी दिखने पर तलाशी ली गई जिस पर उसकी जेब से 315 बोर का देसी कट्टा प्राप्त हुआ। जिसे खोलकर देखने पर उसकी नाल में एक कारतूस फंसी हुई थी। आरोपी के पास पुन: अवैध हथियार पाए जाने के कारण आरोपी का यह कृत्य एक बार पुन: 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध एक बार फिर पृथक से आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। वैधानिक कार्यवाही के उपरांत आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रबली सिंह, आरक्षक अमित तिवारी, दीपेश सिंह, अनिल यादव का योगदान रहा है।

Created On :   23 Sept 2020 11:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story