- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी बाँध 8 जुलाई का टारगेट अगस्त...
बरगी बाँध 8 जुलाई का टारगेट अगस्त मध्य तक पूरा नहीं हुआ
15 अगस्त तक 421 मीटर रहता है जल स्तर अभी 416.60 मीटर है, अभी औसत से कम पानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बीते 24 घण्टे में रुक-रुक कर शहर में जरूर कुछ ठण्डक देने वाली बरसात हो रही है लेकिन इस मानसून सीजन में अच्छी बरसात का इंतजार बरगी बाँध एरिया में अब भी किया जा रहा है। बाँध के कैचमेंट एरिया में बारिश हो जरूर रही है लेकिन इतनी नहीं कि बाँध में पानी आने की रफ्तार एकदम तेज हो जाए। बाँध के जल भराव एरिया में पानी आने का क्रम न बढ़ पाने की वजह से बाँध अलग -अलग माहों के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार नहीं भर सका है। 31 जुलाई तक 417 मीटर और 15 अगस्त तक 421 मीटर पानी होना चाहिए लेकिन अभी तक बाँध 416.60 मीटर तक ही भर सका है। बीते साल इन्हीं दिनों में बाँध अपनी फुल भराव सीमा तक था, जिसके बाद बाँध के 9 गेट खोलने पड़े थे, इस बार ऐसे हालात अभी तक नहीं बने हैं। इस मानसून सीजन में कैचमेंट एरिया में बिना क्रम टूटे लगातार बारिश नहीं हो सकी, जिससे बाँध में अब भी पानी की कमी है।
कैचमेंट एरिया में अभी तक 21 इंच के करीब बारिश
बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बाँध में अभी 582 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो नहरों और पॉवर जनरेशन के बाद 236 मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। पानी आने की रफ्तार अगस्त मध्य तक जो 2000 घन मीटर के करीब तक हो जाती है जो अभी इसके नजदीक तक नहीं पहुँच सकी है। बाँध के कैचमेंट एरिया में अभी तक 21 इंच के करीब बरसात हुई है। यह भी बीते साल के मुकाबले 4 इंच कम है।
कब कितना रहना चाहिए जल स्तर
31 जुलाई 417
15 अगस्त 421
30 अगस्त 422.50
15 सितंबर 422.76
(आँकड़े मीटर में )
Created On :   13 Aug 2020 2:55 PM IST