पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ

Beneficiaries of housing plan not getting eligible benefits
पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ

डिजिटल डेस्क सीधी। नगर परिषद चुरहट में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। स्वीकृत सूची में ऐसे अपात्रों का नाम भी जोड़ा गया है जो संपन्न और जिनके पास पक्के मकान हैं। सूची में शामिल अपात्रों की शिकायत पर भी नगर पालिका मुख्य अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में आरोप लगाते हुये पार्षद जग्यलाल कोल एवं अफजल खांन ने कहा है कि परिषद में मनमानी तरीके से काम किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में जहां लापरवाही की जा रही है वहीं बगैर बैठक स्वीकृति के ही बोर उत्खनन भी कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 444 हितग्राहियों की सूची 6 माह पूर्व बनी थी लेकिन उनके खाते में राशि अभी तक नहीं भेजी जा सकी है। आरोप लगाया गया है कि उन्हीं हितग्राहियों के खाते में राशि पहुंच रही है जो परिषद के प्रभारी अधिकारियों को ले-देकर खुश कर देते हैं। नगर के वार्डों में स्थित हैण्डपंपों में कई  हैण्डपंप इस बार गर्मी के शुरूआती दौर में ही पानी की कमी के चलते बंद हो गये हैं। उन्हें पाईप डालकर दुरूस्त नहीं किया जा रहा है बल्कि बिना मंजूरी के ही कुछ वार्डोंे में हैण्डपंप उत्खनन कराया जा रहा है। पार्षदों के अनुसार नालियों की सफाई में भी लापरवाही हो रही है। नालियों में व्याप्त गंदगी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं। जहां दवाईयों का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। समस्याओं की शिकायत पर भी नगर परिषद अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है।
आवास सूची में अपात्रों का नाम
नगरपरिषद के वार्डों में निवास करने वाले वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों का नाम आवास सूची से हटा दिया गया है। जबकि हितग्राहियों द्वारा आवेदन के साथ आवश्यक कागजात भी दिये गये थे। इसके लिये वार्डवार जांच भी कराया गया वावजूद इसके वास्तविक पात्र लोगों का जारी सूची में नाम नहीं है बल्कि ऐसे अपात्र हितग्राहियों को शामिल किया गया है जो संपन्न होने के साथ ही पक्के माकान में रह रहे हैं। बताया गया है कि आवास योजना का लाभ लेने के लिये पीडि़त हितग्राही कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जिन्हें एक दूसरे कक्ष में अस्वस्त करने के लिये भटकाया जाता है।
समस्या को लेकर कर चुके हैं प्रदर्शन
नगर परिषद चुरहट में समस्याओं केा लेकर लोगों द्वारा पिछले दिनों धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। किंतु हितग्राहियों को लाभांवित करने एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर नगर परिषद का जिम्मेदार अमला   उदासीन बना हुआ है। वार्डों में नाली की गंदगी, बिजली की समस्या तो बनी ही है, शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र वार्डवासियों को नहीं मिल पा रहा है। बताया गया है कि नगर परिषद में कार्यरत सभी कर्मचारी स्थानीय होने के कारण उनके द्वारा योजनाओं का लाभ अपने सगे संबंधियों या फिर ले-देकर चहेते लोगों को प्रमुखता के साथ दिया जाता है वहीं पात्र होने के बाद भी ऐसे लोगों को तमाम तरह के नियम कायदे बताकर उन्हें हताश कर दिया जाता है।
इनका कहना है-
नगर परिषद में पीएम आवास योजना का लाभ पात्र लोगों को दिया गया है। इसके लिये कमेटी भी बनाई  गई है। जहां तक बिगड़े हैण्डपंपों की बात है तो अभी ऐसी शिकायत नहीं आई है फिर भी आवश्यकता अनुसार हैण्डपंपों में पाईप की पूर्ति की जायेगी।
इन्द्रसेन सिंह सीएमओ, नगरपरिषद चुरहट

 

Created On :   19 March 2018 2:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story