- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई,...
रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन की दो टीमों ने 56 ट्रक और 5 मशीनें पकड़ी
देर रात तक चलती रही छापामार कार्रवाई 6छतरपुर-राजनगर एसडीएम की टीम ने रामपुर में यूपी की सीमा में भाग रहीं मशीनों को रोककर जब्त किया
डिजिटल डेस्क छतरपुर । केन नदी को छलनी कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ रविवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन की लगातार खबरें आने के बाद कलेक्टर ने एडीएम प्रेम सिंह, छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले, राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े, लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत के नेतृत्व में टीमें बनाकर रविवार की रात गौरिहार क्षेत्र में बड़ी छापामार कार्रवाई करवाई। लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत ने मौके से बताया कि एडीएम के नेतृत्व में उनकी टीम ने गौरिहार क्षेत्र अवैध रेत से भरे 22 ट्रक जब्त किए हैं। इन सभी को गौरिहार थाने में रखा जा रहा है। वहीं छतरपुर एसडीएम अनिल सपकाले ने बताया कि उनके साथ राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े, खनिज अिधकारी अमित मिश्रा शामिल हैं। इस टीम ने रामपुर पुल के पास रेत से भरे 34 ट्रक, 4 एलएनटी और एक जेसीबी मशीन जब्त की हैं। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही। जानकारी के मुताबिक अवैध उत्खनन कर पकड़े गए ट्रकों की संख्या 100 के पार पहुंच सकती है। राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि सभी ट्रकों के ईटीपी की जांच कर रही है, लेकिन यहां कई प्रकार की गड़बडिय़ां सामने आई हैं। उधर सूत्रों ने बताया कि प्रशासन द्वारा टीमें भेजकर कार्रवाई करने की खबर रेत माफिया को पहले ही लग जाती है, इस कारण मौके से अिधकांश मशीनें यूपी की ओर भाग जाती हैं।
उप्र की सीमा में जाकर पकड़े ट्रक
बताया जा रहा है कि छतरपुर और राजनगर एसडीएम के नेतृत्व में बनाई टीम रविवार की शाम को 5.30 बजे रामपुर घाट पहुंच गई थी। इस टीम के रामपुर पुल के पास पहुंचते ही पुल के किनारे स्थित खदान से मशीनें यूपी साइड ले जाई जा रही थीं। अधिकारियों ने ट्रकों को ओवरटेक करते हुए फोर्स पुल के उस ओर खड़ा कर दिया। वहां से मशीनों को वापस एमपी की ओर चलने को कह दिया। मौके पर मिली चार एलएंडटी मशीनों एवं एक जेसीबी के ड्राइवर वाहनों को लॉककर मशीनों से कूदकर भाग गए। इसके बाद भी टीम ने इन मशीनों को लोड करवाकर गोयरा थाने में भेजने की कार्रवाई रात 12 बजे तक पूरी कर ली। छतरपुर अनिल सपकाले ने बताया कि पुल से एमपी साइड से निकले रेत से भरे 34 ट्रक पकड़ लिए गए हैं। इन ट्रकों में ईटीपी वगैरह की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक पकड़ते ही ड्राइवर मौके से असली ईटीपी की जुगाड़ में भाग जाते हैं। लेकिन सभी ट्रकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इन टीमों ने रविवार को केवल रामपुर घाट एवं गौरिहार क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर खड़े ट्रकों पर ही कार्रवाई की है। टीमों के छतरपुर से देरी से रवाना होने एवं माफिया को सूचना लीक हो जाने से अधिकांश खदानों में काम बंद रहा। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इसी तरह की कार्रवाई अवैध खदानों के भीतर जाकर भी करना चाहिए।
रेत की अवैध खदानों की संख्या ज्यादा
मौके पर मौजूद प्रशासन की टीमों के अधिकारियों ने बताया कि गौरिहार क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार अब सिंडिकेटनुमा व्यापार का बड़ा रूप ले चुका है। यहां वैध खदानों से कई गुना ज्यादा अवैध खदानें संचालित हैं। इस कारण ज्यादातर ट्रकों के पास ईटीपी नहीं मिलीं। इसलिए ये ट्रक चालक वैध खदान वालों से मुंहमांगी कीमत पर ईटीपी देने की गुहार लगाते रहे। रविवार को प्रशासन की कार्रवाई के बाद देर रात तक सत्ता पक्षा के नेता अधिकारियों को कुछेक स्थानों पर कार्रवाई के लिए नहीं जाने की बात भी कहते रहे। हालांकि रात 12 बजे तक प्रशासन की कार्रवाई जारी थी।
Created On :   23 Dec 2019 2:05 PM IST